Corona Cases In UP: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है. धीरे-धीरे प्रदेश में कई जिलों से रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने लगे लगे हैं. अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो पूरे प्रदेश में 2 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, और इनमें से सबसे ज्यादा गौतमबुद्धनगर से हैं. जहां बीते कई दिनों से कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे थे, वहीं पिछले 24 घंटे में लखनऊ और गाजियाबाद में भी कोरोना के मामलों में काफी उछाल आया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में कई चीजों पर पाबंदी लगा दी है.


क्या खुला रहेगा, और क्या रहेगा बंद?


सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है की सभी धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया जाएगा और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा. चिड़ियाघर, क्लब आदि में भी कोविड हेल्प डेस्क बनाया जायेगा और मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य होगा. वहीं रेस्टोरेंट, होटल, फूड ज्वाइंट और सिनेमा घर 50% क्षमता से चलाए जाएंगे. दसवीं कक्षा के लिए सभी स्कूलों को 6 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के बाद 2 दिन का अवकाश दिया जाएगा. इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू के समय को बढ़ा कर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है.


24 घंटे में संक्रमण का हाल


गौतमबुद्धनगर में पिछले 24 घंटे में 511 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 1110 हो गई गई, जो पूरे राज्य में सबसे ज्यादा है. दूसरे नंबर पर राजधानी लखनऊ है जहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 288 मामले सामने आए और सक्रिय मामले बढ़ कर 757 हो गए है, वहीं तीसरे नंबर पर है गाजियाबाद जहां 255 नए मामले सामने आए है, लेकिन सक्रिय मामलों में गाजियाबाद लखनऊ से आगे है यहां 806 सक्रिय कोरोना के मामले है. चौथे नंबर पर है मेरठ जहां 110 नए संक्रमित मिले और एक्टिव केस 405 हो गए हैं.


प्रदेश में कितने आए मामले


उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 2038 मामलें सामने आए हैं. प्रदेश में अब सिर्फ 13 जिले ही बाकी है जहां कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया. वहीं 51 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए है. अगर मृत्यु की बात की जाए तो अब तक किसी की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई है, सक्रिय मामलों में भी काफी उछाल आया है, ये बढ़ कर अब 5158 हो गए हैं.


यह भी पढ़ें-


IT Raid: छापेमारी में अखिलेश के करीबी के घर मिली 45 करोड़ की अघोषित आय, विभाग ने किये कई और खुलासे


UP Schools Closed: यूपी में दसवीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक किए गए बंद, ऑनलाइन होंगी क्लासेस, जानें और कौन से नियम हुए लागू