Prayagraj Mahashivratri News: संगम नगरी प्रयागराज पर महाशिवरात्रि का रंग अभी से चढ़ने लगा है. यहां महाशिवरात्रि से दो दिन पहले ही आज भव्य शिव बारात निकाली गई. बैंड-बाजा - डीजे, ऊंट-घोड़े और बड़े रथों के बीच निकाली गई इस शिव बारात में आध्यात्म और मस्ती के रंगों का अनूठा संगम देखने को मिला. प्रयागराज में कई जगहों पर अन्न क्षेत्र और भंडारा चलाने वाली संस्था ओम नमः शिवाय की तरफ से निकाली गई इस शिव बारात की शुरुआत माघ मेला क्षेत्र के परेड ग्राउंड से हुई. शिव बारात तमाम रास्तों से होती हुई गऊघाट इलाके में स्थित संस्था के आश्रम पर पहुंच कर खत्म हुई.


भगवान भोलेनाथ की निकली बारात
इस शिव बारात में बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के भक्त झूमते - नाचते हुए चल रहे थे. शिव बारात में भोलेनाथ के कुछ गण ऊंट और घोड़े पर सवार थे, तो शिव और पार्वती बने कलाकार रथों पर सवार होकर लोगों को दर्शन दे रहे थे. शिव बारात में शामिल ज्यादातर भक्त शद्धालु पीला कपड़ा पहने हुए थे और सर पर केसरिया पगड़ी बांधे हुए थे. डीजे की धुन पर यह भक्त रास्ते भर झूमते नाचते चल रहे थे. इस दौरान इनका उत्साह देखते ही बन रहा था. 


शिव बारात निकालने की अनूठी परंपरा
रास्ते में कई जगहों पर भोले के इन बारातियों पर फूलों की बारिश भी की गई. कई बैंड पार्टियां और डीजे इस शिव बारात भक्ति गीतों की धुन पेश कर इसकी भव्यता में चार चांद लगा रहीं थीं. ओम नमः शिवाय संस्था के प्रमुख गुरुजी एक बड़े वाहन पर सवार होकर भक्तों को दर्शन दे रहे थे. प्रयागराज में जगह जगह पर इस तरह की शिव बारात निकाले जाने की अनूठी परंपरा है. यहां महाशिवरात्रि का पर्व भोलेनाथ की नगरी काशी की तरह ही भव्यता के साथ मनाया जाता है.


महाशिवरात्रि के दिन भी यहां कई जगहों पर इसी तरह से शिव बारात निकाली जाएगी. लाखों की संख्या में श्रद्धालु माघ मेले में संगम पर आस्था की डुबकी लगाएंगे और साथ ही शिवालयों में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना करेंगे.ओम नमः शिवाय संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए खास इंतजाम किए गए. प्रयागराज प्रशासन की तरफ से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. 


Mahashivratri: महाशिवरात्रि पर वाराणसी में भव्य इंतजाम, 8 से 9 मार्च तक होगा लाइव टेलीकास्ट