Prayagraj News Today: प्रयागराज महाकुंभ में बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम का रुख किया. बसंत पंचमी के स्नान पर्व पर एक युवक गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगा. इस दौरान मौके मौजूद एनडीआरएफ टीम की सक्रियता से युवक की जान बच गई. घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

दरअसल, महाकुंभ में बसंत पंचमी पर 17 वर्षीय गुलशन वाराणसी से अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचा था. अमृत स्नान के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया और डू्बने लगा. युवक को डूबता देखकर मौके पर अफरा तफरी मच गई. दूसरी तरफ युवक को डूबता देखकर एनडीआरएफ के जवानों ने भी आनन फानन में यमुना के गहरे पानी में छलांग लगा दी और युवक को किसी तरह से बाहर निकाला. 

NDRF जवानों की हो रही तारीफपीड़ित गुलशन आज सोमवार (3 फरवरी) को संगम नोज के पास स्नान के वक्त गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसे डूबता देख परिवार वाले चीख पुकार करने लगे. यह देखकर एनडीआरएफ के कई गोताखोर तुरंत यमुना के गहरे पानी में कूद गए और युवक के पास पहुंच कर उसे सकुशल बाहर निकाला. एनडीआरएफ के जवानों की सक्रियता से महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन स्नान पर बड़ी अनहोनी टल गई. 

युवक के डूबने और एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू का वीडियो भी आया सामने. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग एनडीआरएफ की सक्रियता की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अगर एनडीआरएफ के जवानों ने मुस्तैदी ना दिखाई होती तो युवक की जान जा सकती थी.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान संपन्न, साधु-संतों ने लगाई डुबकी, सामने आईं बेहद भव्य तस्वीरें