Shankaracharya Avimukteshwaranand Saraswati: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज महाकुंभ में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में दो बटुकों के बीच विवाद हो गया. जानकारी के अनुसार शंकराचार्य के शिविर स्थित यज्ञशाला में बटुकों में आपसी विवाद हुआ. यज्ञ के दौरान दो बटुकों में आपसी विवाद हुआ.दोनों ने यज्ञशाला में आपस में झगड़ा किया.
आरोप है कि इसके बाद आचार्य ने विवाद में शामिल छात्रों को डांटा और झगड़ा करने पर उनकी पिटाई की. एक बटुक ने भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया और हंगामा करने की कोशिश की.
जानकारी के अनुसार जिस वक्त यह विवाद हुआ उस वक्त शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद यज्ञशाला में नहीं थे. वह सेक्टर 12 स्थित कैंप में धर्म संसद में शामिल थे . घटना से जुड़े दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .
शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज के मुताबिक दो छात्रों ने आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा कर लिया था . विवाद को तुरंत खत्म करा दिया गया था.
सपा सांसद जया बच्चन का विवादित बयान- देश में सबसे गंदा पानी कुंभ में, जहां लाशें फेंक दी गईं
बयानों से चर्चा में शंकराचार्य शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाकुंभ में अपने बयानों की वजह से लगातार चर्चा में हैं. मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद से ही वह सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ, पर जुबानी हमले कर रहे हैं. भगदड़ में मारे गए लोगों के सरकारी आंकड़े को सिरे से खारिज करते हुए शंकराचार्य ने कहा था कि सरकार झूठ बोल रही है.
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा था कि भगदड़ की घटना ने सरकारी इंतजामों की पोल खोल दी है. अधिकारी महाकुंभ में 40 करोड़ और मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का दावा पहले ही कर रहे थे. इस हिसाब से उन्हें व्यापक तैयारी करके रखनी चाहिए थी.
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मौतों का आंकड़ा 17 घंटे तक रखने पर अपनी नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि सीएम योगी समेत सभी सरकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर घटना की सही जानकारी नहीं देकर लोगों से सिर्फ अफवाहों पर ध्यान नहीं दिए जाने की अपील की जा रही थी.