महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान संपन्न, साधु-संतों ने लगाई डुबकी, सामने आईं बेहद भव्य तस्वीरें
महाकुंभ में बसंत पंचमी का अमृत स्नान ब्रह्म मुहूर्त पर सुबह चार बजे से शुरू हो गया. सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े स्नान किया उसके बाद बारी-बारी से तमाम अखाड़ों के साधु संतों ने संगम में डुबकी लगाई.
बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद नागा साधु और अखाड़े वापस अपने अखाड़ों में आज लौट जाएंगे.
इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. देश के कोने-कोने से आए साधु संतों के साथ लाखों श्रद्धालुओं ने भी संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
बसंत पंचमी के अमृत स्नान बेहद भव्य तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें सनातन धर्म की महत्ता और परंपरा देखी जा सकती है
आज बसंत पंचमी के मौके पर संगम में पांच करोड़ तीर्थ यात्रियों के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है.
मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को देखते हुए पहले से ज्यादा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.
चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात दिखाई दिए, तमाम बड़े अधिकारियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ खुद अमृत स्नान के लिए तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं पर वार रूम से नजर बनाए हुए थे.
बसंत पंचमी के अमृत स्नान का भी विशेष महत्व होते हैं. क्योंकि ये पर्व ज्ञान और विद्या की देवी के समर्पित है. इस दिन अमृत स्नान से भक्तों को ज्ञान और विवेक की प्राप्ति होती है.
मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद महाकुंभ में आज बसंत पंचमी पर पहले के मुकाबले कम श्रद्धालु पहुंचे.
प्रशासन की ओर से तीर्थयात्रियों के आने और जाने के लिए वन वे रूट बनाया गया था. जिसकी वजह से पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से चलती दिखाई दी.
महाकुंभ में तीर्थयात्रियों ने अच्छे ढंग से संगम नोज पर पहुंचकर स्नान किया.