Prayagraj Crime: प्रयागराज में मामूली विवाद में पान की दुकान में घुसकर हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने आठ घंटे के अंदर ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस एनकाउंटर में हत्या के आरोपी को पैर में गोली लगी है. जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


आरोपी के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ सोमवार (1 अप्रैल 2024) की सुबह गंगानगर के फाफामऊ इलाके में हुई. हत्या की वारदात के मद्देनजर पुलिस ने यहां चेकिंग अभियान चला रखा था. पुलिस ने एक बाइक सवार को रोकने को कहा तो वह भागने लगा. पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपने बचाव गोली चलाई जो बदमाश के पैर लगी. जिससे बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश का नाम अर्श उर्फ बिल्ला है. अर्श ने ही रात को फाफामऊ इलाके में ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.वह शहर से बाहर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते एनकाउंटर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया.


ये है मामला 
गौरतलब है कि बीती रात प्रयागराज के गंगानगर के फाफामऊ इलाके में अर्श उर्फ बिल्ला ने ही फिल्मी अंदाज में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. संदीप पाल नाम का युवक पान की दुकान पर अपने दोस्त के साथ बैठा हुआ था. आरोप है कि अर्श उर्फ बिल्ला वहां पहुंचा और उसने फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में संदीप पाल को गोली लगी. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई, जबकि इस घटना में नरेश पासी नाम का एक युवक भी गोली लगने से मामूली रूप से घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक मोबाइल फोन के लेन देन को लेकर मृतक संदीप पाल और आरोपी अर्श उर्फ बिल्ला के बीच विवाद हुआ था. 


पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के निर्देश पर गंगानगर के डीसीपी अभिषेक भारती ने मामले के  खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया था. पांचों टीमें अलग-अलग जगह पर छापेमारी कर रही थीं. सोमवार की सुबह चेकिंग के दौरान आरोपी अर्श उर्फ बिल्ला को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित परिवार ने आठ घंटे के अंदर ही आरोपी के एनकाउंटर में पकड़े जाने पर संतुष्टि जताई है.


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: BJP लगाएगी गौतमबुद्ध नगर सीट पर जीत की हैट्रिक? कभी रहा बसपा का कब्जा