Gita Press Gandhi Peace Award: पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गीता प्रेस को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को बीजेपी और भारत के उभरते हुए नेतृत्व से बैर तो था ही, लेकिन अब गीता प्रेस गोरखपुर के पीछे भी कांग्रेस पड़ गई है. उन्होंने कहा गीता प्रेस ने सनातन धर्म की पुस्तकों को छापकर बिना लाभ के उसका प्रचार प्रसार किया है, लेकिन कांग्रेस बीजेपी और हिंदू विरोध में यह सब नहीं देख पा रही है. 


बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने गीता प्रेस गोरखपुर को केंद्र सरकार द्वारा साल 2021 का गांधी शांति पुरस्कार देने की तुलना सावरकर और गोडसे को पुरस्कार दिए जाने से किए जाने पर निंदा की है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अगर पुरस्कार के लिए अभिनंदन नहीं कर सकती तो उसे आलोचना का अधिकार कतई नहीं है. अगर हिंदू संस्कृति के लिए कुछ भी अच्छा हो जाए तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगता है. 


बिजली कटौती पर योगी सरकार का बचाव


यूपी में बिजली की अघोषित कटौती और बिजली किल्लत को लेकर विपक्ष के हमले पर शाहनवाज हुसैन ने योगी सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में भीषण गर्मी पड़ रही है और बिजली की खपत 2 से 3 गुना तक बढ़ गई है. यूपी में बिजली की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोड बढ़ने से कई जगह तकनीकी खराबी आ रही है. बिजली की समस्या पर खुद सीएम योगी आदित्यनाथ मॉनिटर कर रहे हैं. जनता को कोई कष्ट ना हो इसके लिए सरकार काम कर रही है, लेकिन एयर कंडीशन कमरों में बैठकर विपक्ष के नेता बयानबाजी कर रहे हैं.


यूपी की 4 लोकसभा सीटों अमेठी, प्रतापगढ़, फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीटों के प्रभारी बनाए गए शाहनवाज ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धियां स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएंगी. मोदी सरकार ने 9 साल में गरीबों को अनाज दिया, हर घर नल से जल दिया, गैस सिलेंडर दिया, गरीबों के सिर पर छत दी, कोरोना काल में टीका दिया. केंद्र में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में बेहतरीन काम हुए हैं. उन्होंने कहा है कि यही उपलब्धि लेकर बीजेपी जनता के बीच जा रही है. 


केंद्र और राज्य सराकर के काम गिनाए


शाहनवाज ने कहा, बीजेपी लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर योजनाओं की जानकारी दे रही है, उससे कहीं ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिला है. देश में 80 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को केंद्र की योजनाओं का लाभ मिला है. उन्होंने कहा है कि 140 करोड़ से ज्यादा जनता के लिए बिजली, पानी और सड़क का इंतजाम भी केंद्र सरकार ने किया है. केंद्र ने कई मेडिकल कॉलेज, आईआईटी और आईआईएम संस्थान भी खोले हैं. उन्होंने दावा किया कि देश की जनता ने मन बना लिया है. चाहे पूरा विपक्ष एकजुट हो जाए, लेकिन 2024 में एक बार फिर से नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 


लोकसभा चुनाव को लेकर किया दावा


बीजेपी नेता ने कहा, पिछली बार गुजरात में सभी लोकसभा सीटें बीजेपी ने जीती थी. राजस्थान में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया था और सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी, लेकिन एक कसक रह गई थी कि सीता जी की भूमि बिहार में 40 में से 39 सीटें बीजेपी जीती थी. यूपी में बसपा और सपा के गठबंधन के बाद भी बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस बार जनता ने तय किया है कि सीता जी की भूमि बिहार में 40 की 40 और भगवान राम की जन्मभूमि के प्रदेश उत्तर प्रदेश में 80 की 80 लोकसभा सीटें बीजेपी जीतेगी.


शाहनवाज ने दावा किया बीजेपी देशभर में 400 से ज्यादा सीटें जीतकर हैट्रिक बनाएगी और एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर चल रही है, इसलिए सब लोग मिलकर देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. यह भारत का सौभाग्य है कि उसे ऐसा नेता मिला, जिसको आज दुनिया झुक कर सलाम करती है. पीएम मोदी गरीबों के चरणों में झुक कर सेवा कर रहे हैं. 


विपक्षी दलों की बैठक पर कसा तंज


23 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आमंत्रण पर विपक्षी दलों की होने जा रही बैठक पर तंज कसते हुए शाहनवाज ने कहा कि चाहे विपक्षी दल कितनी भी बैठक कर लें, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार के आमंत्रण पर धुर विरोधी लोग जरूर इकट्ठा हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पर बहुत दिनों से राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल और स्टालिन जैसे नेता नहीं आए. सभी नेता बिहार आएं, इनका स्वागत है. बीजेपी कोई विरोध नहीं करेगी. शहनवाज हुसैन ने चुटकी लेते हुए कहा है कि सभी विपक्षी नेता आएंगे और लिट्टी चोखा खाने के बाद वापस चले जाएंगे. विरोधी दलों के नेता एक साथ खड़े होंगे हाथ मिलाएंगे और 35 सेकेंड बाद हाथ छुड़ाकर अपने अपने रास्ते चले जाएंगे. 


ये भी पढ़ें- Kedarnath Dham: गर्भगृह पर नोट उड़ाती महिला पर एक्शन, जांच शुरू, FIR दर्ज, वीडियो वायरल