UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कुछ पश्चिमी (West UP) इलाकों में बीते दो दिनों से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. हालांकि पूर्वांचल (Purvanchal) में अभी भी भीषण गर्मी का कहर जारी है. भीषण गर्मी के साथ इस इलाके में पूरे दिन हीटवेव (Heatwave) चल रही है. आईएमडी (IMD) की मानें तो 22 जून तक इस इलाके में लू चलते रहने की संभावना है. हालांकि दिल्ली (Delhi) से लगे यूपी के कुछ इलाकों में सोमवार को बारिश हुई है.
दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के जिलों में सोमवार को बारिश हुई है. अब मंगलवार को भी इन जगहों पर बारिश हो सकती है. यहां पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. हालांकि इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में हुई बारिश और बादल छाए रहने के कारण गर्मी से राहत मिलेगी, इन इलाकों में तापमान में तीन से चार डिग्री कमी आने की संभावना है.
इन लोगों से की अपीलजबकि पूर्वांचल के इलाकों में पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. यहां मौसम विभाग ने लू चलने की संभावना को देखते हुए अलर्ट किया है. विभाग ने खास तौर पर बुर्जुग, बच्चों और बीमार लोगों को बाहर कम निकलने की सलाह दी है. इन इलाकों में हीटवेव के कारण बीते कुछ दिनों से काफी लोगों की मौत हो चुकी है. इसको देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से अपील की है.
सीएम योगी ने कहा, "प्रिय प्रदेश वासियो, प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ Heat Wave (लू) चल रही है. इसके प्रति सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है. आप सभी से मेरी अपील है कि लू से बचें तथा अपने परिजनों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों एवं बीमार जन का ध्यान रखें. आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है." गौरतलब है कि राज्य में मानसुन 30 जून तक आने की संभावना है. विभाग की मानें तो राज्य पूर्वांचल से मानसुन की एंट्री होगी.