Prayagraj News: प्रयागराज में मुट्ठीगंज में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद मायके वालों द्वारा ससुराल के लोगों को घर में आग लगा दी गई. आग में जलने से नव विवाहिता के सास ससुर की मौत हो गयी. पुलिस ने रेस्क्यू कर पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला था. सुबह हुए सर्च ऑपरेशन में सास ससुर के शव बरामद हुए थे. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.


पूरा मामला प्रयागराज के धूमनगंज इलाके का है. जहां रहने वाले सरदारी लाल की बेटी अंशिका की शादी 23 फरवरी 2023 को अंशु केसरवानी के साथ हुई थी. मायके पक्ष के लोगों का ससुरालियों पर प्रताड़ित करने का आरोप है. दहेज की मांग को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया जाता था. वहीं उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना किया गया है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि पूरे मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रहीं.


घर में लगा दी आग
सोमवार रात पुलिस को लगभग 11 बजे 26 वर्षीय विवाहिता अंशिका के फांसी लगाने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर मुट्ठीगंज थाना पुलिस पहुंची थी. सुसराल और मायके के पक्ष के लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे. इसी बीच मायके के लोगों द्वारा ससुराल पक्ष के घर में आग लगा दी गई. वहीं पुलिस ने पांच लोगों को आग लगे घर से सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गयी. 5 बजे तक चले सर्च अभियान में दो शव बरामद हुए.


दो लोगों की हुई मौत
मौके से पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. सुबह लगभग 5 बजे घर में सर्च अभियान चलाया गया. घर में दो परिजनों के शव बरामद हुए. मृतक अंशिका के ससुर राजेंद्र केसरवानी और उसकी सास शोभा केशरवानी का शव मिला. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उच्च अधिकारियों द्वारा मौके का मुआयना किया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: 'सोनिया गांधी एक बार भी रायबरेली नहीं आईं, गांधी परिवार से तंग हो गए लोग'- BJP विधायक अदिति सिंह का दावा