UP BJP Candidates List 2024: उत्तर प्रदेश में मिशन 80 के लक्ष्य के साथ उतरी भारतीय जनता पार्टी में राज्य की बाकी सीटों के लिए समीकरण बनने शुरू हो गए हैं. सोमवार रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में यूपी की बाकी बची 25 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हुई है. दावा है कि बाराबंकी (Barabanki Lok Sabha Seat) में उपेंद्र रावत के जगह पर नया चेहरा उतारा जा सकता है. वहीं NDA की सहयोगी दल अपना दल (एस) को उसकी पुरानी सीट मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट ही दी जाएगी.


कैसरगंज लोकसभा (Kaiserganj Lok Sabha Seat) की चर्चित सीट पर सूत्रों ने दावा कियाकि बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या बेटे पुत्र करण भूषण सिंह को मैदान में उतरने की तैयारी है. मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल कुमार, विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल में से किसी को टिकट दिया जा सकता है.


इसके अलावा गाजियाबाद सीट पर मौजूदा सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर चर्चा है. प्रयागराज सीट पर पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नदी के नाम पर चर्चा है.


गाजीपुर, मैनपुरी और बलिया से इनको मिल सकता है टिकट
गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे अनुभव सिन्हा के नाम पर चर्चा है. रायबरेली से सपा विधायक मनोज पांडेय के नाम पर चर्चा है.देवरिया सीट से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को दोबारा मौका देने का दावा है.


बलिया से नीरज शेखर या आनंद स्वरूप शुक्ला के नाम पर विचार किया गया है. कानपुर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर चर्चा है. मैनपुरी सीट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लड़ाने की चर्चा है. सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखनपाल के नाम पर चर्चा है.


Pilibhit Lok Sabha Seat: पीलीभीत से कट सकता है वरुण गांधी का पत्ता, रेस में योगी सरकार के दो मंत्रियों का नाम