प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। संगम नगरी प्रयागराज का एयरपोर्ट जल्द ही इंटरनेशल हो जाएगा और यहां से दूसरे देशों के लिए भी सीधी हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। सबसे पहली सौगात हज यात्रियों को मिलेगी। इसके लिए यूपी और केंद्र की सरकार ने साथ मिलकर काम करना भी शुरू कर दिया है।


प्रयागराज यूपी का ऐसा तीसरा शहर बनेगा, जिसका एयरपोर्ट इंटरनेशनल होगा। इसकी जानकारी यूपी के नागरिक उड्डयन और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज से पुणे के लिए हवाई सेवा की शुरुआत के दौरान दी।



मंत्री ने बताया कि हज के लिए सीधी हवाई यात्रा की शुरुआत इस साल नहीं हो पाएगी, क्योंकि इस बार समय काफी कम है। इसे अगले साल से ही शुरू किया जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट होने से आस पास के दर्जनों जिलों के मुसाफिरों को फायदा मिलेगा।


प्रयागराज से पुणे के लिए गुरुवार को फ्लाइट शुरू हो गई है। इससे पुणे का सफर करने वालों को काफी फायदा होगा। पुणे के लिए शुरू हुई हवाई सेवा का औपचारिक उद्घाटन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। इसके साथ ही प्रयागराज एक और नए शहर से हवाई सेवा से जुड़ गया है।



पुणे की यह फ्लाइट भी मोदी सरकार द्वारा रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलाई गई उड़ान योजना के तहत शुरू हुई है। मंत्री नंदी ने पुणे जाने वाले मुसाफिरों को बोर्डिंग पास व फूल देकर उन्हें विदा किया। पुणे के साथ ही प्रयागराज अब देश के 9 शहरों से जुड़ गया है। मार्च महीने में ही यहां से देहरादून -इंदौर और भोपाल के लिए भी फ्लाइट शुरू किये जाने की योजना है।