पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ---------------------------------------
कौन देता है दाम्पत्य सुख, कौन होता है दाम्पत्य जीवन का स्वामी। कैसे आएगी दाम्पत्य जीवन में खुशहाली। बिगड़ा हुआ दाम्पत्य जीवन कैसे सुधारें। इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिए हैं आपके अपने एस्ट्रो फ्रेंड पंडित शशिशेखर त्रिपाठी ने। तो जानिए, राशियों के अनुसार कौन देता है दाम्पत्य सुख और कैसे अपने शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाएं।
मेष राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी शुक्र ग्रह हैं
  • शुक्र का मंगल के साथ अच्छा कॉम्बिनेशन होना चाहिए
  • जीवनसाथी संतुलित होते हैं
  • शक्कर कम खाएं
वृष राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी मंगल ग्रह हैं
  • जीवनसाथी डॉमिनेटिंग होते हैं
  • ईगो कभी न आने दें
  • घर में हलुआ बनाकर हनुमान जी को भोग लगाएं
मिथुन राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं
  • घर में धार्मिक ग्रंथ अच्छे से रखें
  • घर में सामान बिखरा न रहने दें
कर्क राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी शनि ग्रह हैं
  • स्पिरिचुअल रहते हुए काम करें
  • घर में काम करने वालों पर चिल्लाएं नहीं
सिंह राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी शनि देव हैं
  • कर्म के साथ दान पर भी ध्यान दें
  • गरीबों की मदद करें
कन्या राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं
  • किसी चीज का मोह न करें
  • गाय की सेवा करें
तुला राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी मंगल ग्रह हैं
  • जीवनसाथी काफी एक्टिव रहते हैं
  • जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान करें
  • हनुमान जी के मन्दिर पैदल जाकर दान करें
वृश्चिक राशि
  • जीवनसाथी बहुत सौम्य होते हैं
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी शुक्र ग्रह हैं
  • देवी मां का पाठ करें
धनु राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी बुध ग्रह हैं
  • मानसिक स्थिति बिल्कुल ठीक रखें
  • जीवनसाथी को गुस्सा नहीं करना चाहिए
  • श्री कृष्ण की उपासना करें
मकर राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी चंद्रमा हैं
  • घर में दूध कभी खत्म न होने दें
  • शिव जी की उपासना करें
कुंभ राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी सूर्य ग्रह हैं
  • नियमित रूप से घर में दीपक जलाएं
  • जीवनसाथी को जॉब जरूर कराएं
मीन राशि
  • दाम्पत्य जीवन के स्वामी बुध ग्रह हैं
  • दाम्पत्य जीवन बहुत अच्छा होता है
  • बुधवार को मूंग की दाल दान करें
यह भी पढ़ें: जानिए, किस वजह से विचलित रहता है बच्चों का मन, पढ़ाई में मन न लगने की वजह क्या कैसे बनें सफल व्यापारी, राशि के अनुसार किस ग्रह को प्रसन्न रखने से मिलेगा लाभ