Saharanpur Spa Centres Police Raids: सहारनपुर में एक साथ कई स्पा सेंटरों पर पुलिस के छापेमारी से हड़कंप मच गया. छापेमारी के लिए 70 पुलिस जवानों को मैदान में उतारा गया था. गोपनीय तरीके से पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर पर धावा बोल दिया. अचानक कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया. मसाज सेंटर पर मौजूद युवक और युवतियां पुलिस को देखकर भागने लगे. कार्रवाई के बीच पुलिस ने मौके से कई युवक-युवतियों को हिरासत में ले लिया. छापेमारी की कमान पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई थी.


मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक काम की शिकायत पर रेड


एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मसाज पार्लर की आड़ में अनैतिक धंधे की शिकायत पुलिस को लंबे समय से मिल रही थी. शिकायत पर कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया. पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में 70 जवानों को लगाया गया. उन्होंने बताया कि नगर में 50 से ज्यादा पार्लर मसाज संचालित हैं. छापेमारी के दौरान सपा सेंटर संचालकों की लापरवाही उजागर हुई. कायदे-कानून को धत्ता बताकर मसाज पार्लर चलाए जा रहे थे.


औचक धावा बोलकर हिरासत में लिए गए युवक- युवतियां  


औचक छापा मारकर स्पा सेंटर का रजिस्टर चेक किया गया. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रजिस्टर समेत डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है. एसपी सिटी ने कहा कि सीसीटीवी की डीवीआर को वेरिफाई कराया जाएगा. छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर संचालक पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहे. मौके पर मिले कर्मचारियों ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया. पुलिस कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए थाने ले आई. एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ के बाद मिले साक्ष्यों को बुनियाद बनाकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कई स्पा सेंटरों के सीसीटीवी और डीवीआर को कब्जे में लिया गया है.


Ayodhya News: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- अमेरिका में दी गई स्पीच जनता नहीं करेगी स्वीकार