UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना है. हालांकि बीते कुछ दिनों में बारिश के कारण राज्य में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन फिर से राज्य में आईएमडी (IMD) ने कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की संभावना को देखते येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. इन जिलों के अलावा आसपास भी तेज हवाएं चल सकती हैं. 


आईएमडी ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, अलीगढ़, संभल, बदायूं और आसपास के जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में विभाग ने मध्य से तेज बारिश की संभावना जताई है. बारिश के साथ ही वज्रपात होने की बात विभाग के ओर से कही गई है. विभाग की मानें तो कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं.


UP Politics: मायावती को पसंद नहीं आया अशोक गहलोत का तोहफा, कांग्रेस, BJP और BRS पर खड़े किए सवाल


आईएमडी ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग के ओर से जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहां तेज हवाएं चलने की बात कही गई है. विभाग की मानें तो यहां करीब 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. विभाग ने बारिश और वज्रपात के कारण विजिबिलिटी कम होने की बात भी कही है. बारिश की संभावना वाले इलाकों में लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. खास तौर पर बुजुर्गों को घर से नहीं निकले की सलाह दी गई है. 


हालांकि राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. जबकि पूर्वांचल के ज्यादातर इलाकों में मौसम बिल्कुल साफ रहने की बात कही गई है. यहां भीषण गर्मी पड़ सकती है हालांकि दिन के वक्त कुछ जगहों पर आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं. लेकिन इन इलाकों में अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. जबकि अगले तीन दिनों तक पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना जताई गई है.