Noida Robbers Arrested: नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नोएडा के सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास व्यापारी से बीएमडब्ल्यू लूटने वाले तीन बदमाशों को दबोच लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई बीएमडब्ल्यू कार और एक अन्य i20 कार बरामद की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 


शातिर किस्म के हैं बदमाश
तीनों आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिन्हें नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने पंजाब से गिरफ्तार किया है. पुलिस के आला अधिकारी ने बताया कि बदमाशों ने बीती 3 जुलाई को तड़के सुबह करीब 4 बजे व्यापारी अमनदीप के साथ सेक्टर 76 मेट्रो के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. 


लूट को दिया अंजाम 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यापारी अपने दोस्त को उनके घर छोड़कर वापस अपने घर जा रहे थे तभी सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन नाले के पास टॉयलेट करने के लिए उतरे. तभी सामने से कार सवार तीन बदमाशों ने पीड़ित पर बंदूक तान दी और बीएमडब्ल्यू कार लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में शुरू कर दी. पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अब आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके कब्जे से बीएमडब्ल्यू कार और i20 कार भी बरामद कर ली है.
 
पंजाब के रहने वाले हैं बदमाश 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों बदमाशों की पहचान फिरोजपुर पंजाब निवासी नितिन, संदीप और राहुल के रूप में हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इन्होंने फिरोजपुर के नामी बदमाश साजन माली पर गोली चलाई थी, जिसमें वो बच गया. तीनों गिरफ्तार बदमाशों को डर था कि साजन माली उनकी हत्या कर देगा, इसलिए इन्होंने उससे पहले साजन माली की हत्या का मंसूबा बनाया. इसके लिए इन्होंने गुरुग्राम से कार लूटकर साजन माली की हत्या की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. 


भेजे गए जेल 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों पहचाने ना जाएं इसके लिए दूसरी गाड़ी की तलाश में जुट गए. इसी दौरान 3 जुलाई की रात को इन्होंने बीएमडब्ल्यू से पीड़ित अमनदीप को सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन के पास टॉयलेट करने के लिए उतरते देखा. इसके बाद इन्होंने अमनदीप के ऊपर बंदूक तान दी और बीएमडब्ल्यू लूटकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ये भी पढ़ें: 


गोरखपुर: सावन और बकरीद के त्‍योहार को लेकर प्रशासन सख्‍त, जारी किए गए ये निर्देश