Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार शाम को काशी पहुंचे जहां सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी काशी विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) के दर्शन के लिए भी जाएंगे.


वहीं, पीएम मोदी के काशी दौरे पर मुस्लिम समुदाय के लोग काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के बाहर उनके स्वागत के लिए जुट गए. बता दें कि वाराणसी से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनका यह पहला काशी दौरा है.


मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में गुलाब के फूल की टोकरी और तबला-डुग्गी लिए मंदिर के बाहर मौजूद हैं. वहीं, इनमें से कुछ लोग शहनाई बजाते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगा रहे थे. पीएम मोदी के दौरे पर उनकी अगवानी करने सीएम योगी एयरपोर्ट पर पहुंचे.






रोड शो में दिखी समर्थकों की भीड़
उनके आगमन की तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने ट्वीट किया, ''विश्व की सांस्कृतिक राजधानी, आध्यात्मिक ऊर्जा की अक्षय स्रोत, बाबा श्री विश्वनाथ की पावन धरा अविनाशी काशी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!'' इसके बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया. पीएम मोदी के रोड शो के दौरान हर तरफ बीजेपी कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों की भीड़ नजर आई. 


काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम
रोड शो के बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदि पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह गेस्ट हाउस में रुकेंगे. रविवार सुबह उन्हें आजमगढ़ जाना है. बीते 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा है. पीएम मोदी रविवार को वाराणसी एयरपोर्ट वापस लौटेंगे और फिर वहां से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी करेंगे. इसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल, महराजगंज सीट से लड़ सकते हैं चुनाव