UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के नेता अमरमणि त्रिपाठी (Amarmani Tripathi) के पुत्र और पूर्व विधायक (नौतनवां, महाराजगंज) अमनमणि त्रिपाठी (Amanmani Tripathi) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं. सूत्रों की मानें तो वह यूपी की महाराजगंज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा लगता है कि यूपी में कांग्रेस को लोकसभा लड़ने के लिए अपनी पार्टी के नेता नहीं मिल रहे हैं. इसलिए यूपी कांग्रेस लोकसभा उम्मीदवार आयात करती नजर आ रही है. 


लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी 


लोकसभा उम्मीदवारी के मद्देनजर इस हफ्ते यूपी कांग्रेस में तीन ज्वाइनिंग हुई है. यूपी कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने तीन चेहरों को पार्टी का पटका पहनाया है. उनके लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा है. बुलंदशहर के लिए गजराज सिंह और बांसगांव के लिए सदल प्रसाद जैसे नेता बीएसपी से कांग्रेस में आए हैं. अब अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को कांग्रेस ने मौका दिया है.






महाराजगंज सीट के लिए अमनमणि त्रिपाठी को कराया शामिल


इसी कड़ी में आज महाराजगंज सीट के लिए अमनमणि त्रिपाठी को शामिल कराया गया है. यूपी की 80 सीटों में से समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं. सदल प्रसाद बांसगांव विधानसभा से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में बांसगांव से बीएसपी के उम्मीदवार थे. गजराज सिंह हापुड़ विधानसभा से चार बार के विधायक रहे हैं. कहा जा रहा है कि गठबंधन में मनपसंद सीट चली जाने से भी कांग्रेस नेता लोकसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस के सामने प्रत्याशी उतारने का संकट खड़ा हो गया है.


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव को मिलेगा इस पार्टी का साथ? मायावती के करीबी रहे नेता करेंगे गठबंधन!