UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) को विस्तार देने की कवायद जारी है. बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी खेमे में ज्यादा पार्टियों को शामिल होने का मौका दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस घटक दल की दो प्रमुख पार्टियां हैं. अब एक और पार्टी का भी साल I.N.D.I.A गठबंधन को मिल सकता है. सूत्रों का कहना है कि जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) प्रमुख बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) की समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह से गठबंधन पर बातचीत चल रही है. उदयवीर सिंह सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं. ऐसे में अखिलेश यादव की हरी झंडी के बिना दोनों नेताओं की बातचीत संभव नहीं हो सकती है.


I.N.D.I.A गठबंधन को मिल सकता है एक और पार्टी का साथ


माना जा रहा है कि I.N.D.I.A गठबंधन में जन अधिकार पार्टी को शामिल करने के लिए अखिलेश यादव का समर्थन है. बातचीत फाइनल होने के बाद विपक्षी खेमे से एक और पार्टी जुड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीट बंटवारे का दोनों पार्टियों के बीच पेंच फंसा है. जन अधिकार पार्टी समाजवादी पार्टी से चार सीटों की मांग कर रही है. बाबू सिंह कुशवाहा की नजर गाजीपुर सीट पर है. अखिलेश यादव ने गाजीपुर से अफजाल अंसारी को लोकसभा का टिकट देने की घोषणा की है. 


सपा के साथ क्या सीट बंटवारे पर होगी बातचीत फाइनल?


ऐसे में बाबू सिंह कुशवाहा की मांग से सपा के सामने दुविधा की स्थिति है. बाबू सिंह की पत्नी भी गाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी रह चुकी हैं. प्रदेश में कुशवाहा बिरादरी की सबसे मजबूत सीट गाजीपुर मानी जाती है. अखिलेश यादव जन अधिकार पार्टी को अपने कोटे से केवल एक या दो सीट देना चाहते हैं. माना जा रहा है कि सीट बंटवारे पर सहमित बनने के बाद गठबंधन की घोषणा हो सकती है. बता दें कि बसपा सरकार में बाबू सिंह कुशवाहा मंत्री रह चुके हैं. बाबू सिंह कुशवाहा को मायावती का वरदहस्त प्राप्त रहा है. बसपा छोड़ने के बाद उन्होंने जन अधिकार पार्टी का गठन किया. लोकसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकालकर आबादी के आधार पर भागीदारी का हक मांग रहे हैं. 


Lok Sabha Election 2024: पूर्व विधायक अमनमणि त्रिपाठी कांग्रेस में शामिल, महराजगंज सीट से लड़ सकते हैं चुनाव