PM Narendra Modi Nomination: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गंगा सप्तमी के शुभ मुहूर्त पर वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी के प्रस्तावकों को खास रणनीति के तहत चयन किया गया है. इनमें चार प्रस्तावकों के नाम तय किए गए हैं. जिनमें जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है. इन चार प्रस्तावकों में एक नाम संजय सोनकर का है. संजय सोनकर ने ख़ुद को प्रस्तावक चुने जाने के लिए पार्टी का धन्यवाद दिया है. 


प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावक बने संजय सोनकर ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि, हमारे संगठन ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्तावक बनने का अवसर दिया, ये सौभाग्य की बात है. हम दिल की गहराइयों से पीएम का धन्यवाद करना चाहेंगे. उन्होंने बताया कि वो क़रीब 14 सालों से छात्र संघ की राजनीति और भाजपा से जुड़े हुए हैं. बीजेपी सबका साथ और सबका विश्वास के नारे के साथ चलती है. 


पीएम मोदी के प्रस्तावक ने कहा धन्यवाद
संजय सोनकर ने कहा, "एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में मुझे जो भी काम मिला मैं उसे करता चला गया. एक कार्यकर्ता के तौर पर इतना बड़ा सम्मान अगर संगठन मुझे देता है तो मैं उसके लिए संगठन को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूँ. हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के साथ पार्टी चलती है. उसी पर मैं विश्वास भी रखता हूँ और उसी के रूप में मुझे यहाँ प्रस्तावक के रूप में चयनित किया गया है."



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के तौर पर चार नामों को चयनित किया गया है, जिसमें ब्राह्मण, ओबीसी और दलित जातियों का ध्यान रखा गया है. इनमें पहला नाम पंडित गणेश्वर शास्त्री हैं जो ब्राह्मण समुदाय से हैं और ज्योतिष विद्या के जानकार हैं. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त इन्होंने ही निकाला था.. 


इनके अलावा दो नाम बैजनाथ पटेल और लालचंद कुशवाह हैं. ये दोनों OBC समाज से हैं और संगठन के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. चौथा नाम संजय सोनकर का है जो दलित समाज से आते हैं और वाराणसी जिला महामंत्री हैं. 


पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी, आरोपी आसिफ राणा गिरफ्तार