लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को यूपी में कितनी सीटें मिलेंगी, इस पर बड़ा दावा किया है. दैनिक भास्कर को दिए एक साक्षात्कार में पीएम मोदी ने बताया कि हमें पिछली बार से ज्यादा सीटें मिलेंगी. पीएम ने कहा कि यूपी में कांग्रेस और सपा के बीत साल 2017 में गठबंधन था. साल 2019 में साथ थे और साल 2022 में भी अलायंस था. हम इस अलायंस को हराने की हैट्रिक पहले ही लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यूपी लोग के परिवारवादी पार्टियों से परेशान बो चुके हैं. इन राजनीतिक दलों की सोच परिवार से आगे नहीं बढ़ पाती.


प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी राजनीति कभी विकास की नहीं होती. चर्चा भी इसी बात की होती है कि उनके परिवार की सीट का क्या होगा? उनके परिवार का ये सदस्य जीतेगा या नहीं. परिवारवाद प्रतिभाओं को कुचल देता है. परिवारवाद भ्रष्टाचार को जन्म देता है और अवसरों को खत्म कर देता है.


पीएम मोदी ने किया बड़ा दावा
यूपी में बीजेपी की सीटों के सवाल पर पीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यूपी में मजबूत ट्रैक रिकॉऱ् है. आज उत्तर प्रदेश को लेग कानून व्यवस्था का बदलाव देख रहे हैं. उन्हें सुरक्षा का ऐसा एहसास पहले कभी नहीं हुआ. इस बार राज्य में सारे रिकॉर्ड टूटेंगे और बीजेपी और ज्यादा सीटें जीतेगी.


कन्नौज में अधिकारी वोटिंग में पैदा कर रहे बाधा! BJP ने उठाए सवाल


पीएम के इस दावे से समाजवादी पार्टी में बेचैनी बढ़ सकती है. सपा ने दावा किया है कि राज्य में 80 में से 79 सीटें इंडिया अलायंस जीत रहा है और सिर्फ 1 सीट पर लड़ाई है. यूपी में बीजेपी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, निषाद पार्टी, रालोद और अपना दल सोने लाल पटेल के साथ चुनाव लड़ रही है. 80 में से 75 सीटों पर बीजेपी खुद चुनाव लड़ रही है. अन्य पांच सीटें सहयोगियों को दी गईं हैं.