Uttarakhand News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने और 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के दौरान राज्य के विकास और पर्यटन को नई दिशा देने की वकालत की. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड उनका दूसरा घर है और वह सर्दियों में यहां की शीतकालीन यात्रा का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं. उन्होंने युवाओं और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे सर्दियों में उत्तराखंड जरूर आएं और यहां की साहसिक गतिविधियों का आनंद लें.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आठ दिसंबर 2024 को बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ से शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया. धामी सरकार का उद्देश्य चारधाम यात्रा की तर्ज पर शीतकालीन यात्रा को लोकप्रिय बनाना है, ताकि राज्य में पूरे साल पर्यटकों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही बनी रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था केवल चारधाम यात्रा पर निर्भर नहीं रह सकती. शीतकालीन यात्रा राज्य की संस्कृति, परंपरा और प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ावा देकर इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करेगी.

शीतकालीन यात्रा उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण- पीएम मोदीनेशनल गेम्स के शुभारंभ के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शीतकालीन यात्रा की ब्रांडिंग करते हुए इसे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, "उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देकर इसे एक स्थायी पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है. यह यात्रा न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था को सशक्त करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगी."

प्रधानमंत्री ने युवाओं और खिलाड़ियों से एडवेंचर गतिविधियों में हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी खेलों के समापन के बाद उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करें. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आदि कैलाश यात्रा का भी उल्लेख किया. 12 अक्टूबर 2024 को पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ के पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की थी. इस यात्रा के बाद आदि कैलाश यात्रा को देशभर में नई पहचान मिली और तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई.

उत्तराखंड को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करें- पीएम मोदीपीएम मोदी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को "ग्रीन गेम्स" करार दिया. उन्होंने कहा कि ये खेल पर्यावरण संरक्षण के लिए एक मिसाल होंगे. गेम्स में उपयोग की गई ट्रॉफियां और मेडल ई-वेस्ट से बने हैं, और प्रत्येक विजेता खिलाड़ी के नाम पर एक पौधा लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों और युवाओं से उत्तराखंड के "प्लास्टिक मुक्त अभियान" में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि यह अभियान देवभूमि को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए आवश्यक है.

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के प्रति अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा कि वे उन्हें प्रेरणा देते हैं. उन्होंने बताया कि बीते 10 वर्षों में खेलों के बजट में 20 गुना से अधिक की वृद्धि हुई है. खेलो इंडिया योजना के तहत खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, "खेल से हमें टीम भावना और समानता का संदेश मिलता है. यही भावना यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) का भी आधार है." उन्होंने उत्तराखंड सरकार को यूसीसी लागू करने के लिए बधाई दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम धामी के प्रयासों की सराहना कीप्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को केवल तीर्थाटन और प्राकृतिक सौंदर्य पर निर्भर रहने के बजाय अन्य आर्थिक अवसरों की तलाश करनी होगी. शीतकालीन यात्रा और राष्ट्रीय खेलों का आयोजन राज्य को पर्यटन, साहसिक खेल और सांस्कृतिक पहचान देने में अग्रणी बना सकता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास उत्तराखंड को देश और दुनिया के लिए एक आकर्षक पर्यटन स्थल और खेलों का केंद्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकते हैं. शीतकालीन यात्रा और ग्रीन गेम्स का यह समन्वय राज्य की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के लिए नई संभावनाएं लेकर आया है.

यह भी पढ़ें- Prayagraj Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, की 5 खास अपील