Yogi Adityanath Shapath Grahan: योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे. आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन होगा. इसके लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम को खास तौर पर सजाया गया है. शपथ के लिए भव्य मंच बना है और मंच पर बड़ी एलईडी लगाई गई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष बीजेपी नेता, उद्योगपति, संत शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के विशाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और देश के 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया.

मेहमानों की लिस्ट काफी लंबी हैयोगी के शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों की लिस्ट भी काफी लंबी है. इसमें राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सभी शामिल हैं. तो साथ ही उद्योग और सिनेमा जगत की नामचीन हस्तियां भी इकाना स्टेडियम पहुंच रही हैं. तो वो कौन-कौन से चेहरे हैं जो आज योगी 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे एक नजर डालिए.

शपथ ग्रहण समारोह के मेहमानमुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री

- शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश- मनोहर लाल खट्टर, सीएम, हरियाणा- जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश- पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड- हेमंता बिस्व सरमा, सीएम, असम- भूपेन्द्र पटेल, सीएम, गुजरात- बसवराज बोम्मई, सीएम, कर्नाटक- बिप्लव कुमार देव, सीएम, त्रिपुरा- प्रमोद सावंत, सीएम, गोवा- पेमा खांडू, सीएम, अरुणाचल प्रदेश- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार- तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम, बिहार- रेणु देवी, डिप्टी सीएम, बिहार- वाई पेट्टन, डिप्टी सीएम, नागालैंड- जिश्नू देव वर्मा, डिप्टी सीएम, त्रिपुरा- चावना मेन, डिप्टी सीएम, अरुणाचल प्रदेश

केंद्रीय मंत्री

- अमित शाह- नितिन गडकरी- अनुराग ठाकुर- मुख्तार अब्बास नकवी- धर्मेन्द्र प्रधान- पीयूष गोयल- नरेन्द्र सिंह तोमर- भूपेन्द्र यादव- महेन्द्र नाथ पांडेय- स्मृति ईरानी- हरदीप सिंह पुरी- अन्नपुर्णा देवी- शोभा करान्जले- अर्जुन राम मेघवाल- अर्जुन मुंडा- फग्गन सिंह कुलस्ते

उत्तर प्रदेश पुलिस ने आयोजन स्थल और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया, ''उत्तर प्रदेश पुलिस के करीब 8000 कर्मियों, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के साथ-साथ विशेष कार्य बल (एसटीएफ), आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और अन्य जैसी विशेष इकाइयों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.''

यह भी पढ़ें-

योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे दूसरी बार लेंगे यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल