Yogi Adityanath Oath Ceremony: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Math) में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Srivastav) के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. ये कार्यक्रम कल दोपहर तीन बजे से होगा. जिसमें लोकगीत, भजन के अतिरिक्त रामज्ञान यादव की टीम द्वारा फरुवाही नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा.

कहां कहां देख सकेंगे शपथ ग्रहणशपथ ग्रहण समारोह के बाद मिष्ठान वितरण के पश्चात आतिशबाजी का कार्यक्रम भी होगा. पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के पुनः दूसरी बार शपथ लेने का सम्पूर्ण कार्यक्रम LED वॉल के माध्यम से जनता को लाइव प्रसारण दिखाया जायेगा. इसके लिए मंदिर परिसर के अलग-अलग स्थान यथा गोरखनाथ मंदिर कार्यालय, गोरखनाथ मंदिर पुलिस चौकी के सामने तथा गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय परिसर में LED वॉल की व्यवस्था रहेगी.

कहां होगा शपथ ग्रहणयूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के बड़े नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री दोबारा चुनकर आया है.

पीएम मोदी पर क्या बोले योगीविधायकों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपने पहले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने से पहले कहा कि उन्होंने सुशासन का मंत्र पीएम नरेंद्र मोदी से सीखा है. कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन मिला. जनता ने सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर भरोसा करते हुए संकीर्ण जातिवादी राजनीति को नकार दिया. विपक्ष के दुष्प्रचार के बावजूद जनता का हमें समर्थन मिला. 

ये भी पढ़ें-

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव और मायावती को किया फोन, शपथ ग्रहण में आने का दिया न्योता

UP Politics: यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात, सरकार बनाने का दावा किया पेश