Pithoragarh News: उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Government) ने वन डिस्ट्रिक्ट, टू प्रोडेक्ट के तहत पिथौरागढ़ को राजमा और वूलन कारपेट के लिए चयनित किया है. विशेष तौर से सींमात जनपद की मुनस्यारी, धारचूला तहसील के क्षेत्रों के राजमा की देश ही नहीं विदेशों मे भी काफी मांग है. तो वहीं स्थानीय भेड़ों के ऊन से तैयार किए जाने वाले दन, कालीनों की भी अच्छी-खासी मांग है. 


अब इन उत्पादों को तैयार कर रहे काश्तकारों और बुनकरों को ग्राम्य विकास विभाग आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षण देने और मार्केट उपलब्ध कराने के साथ अन्य मदद मुहैया कराएगा. साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री बीएडीपी योजना के तहत कनालीछीना विकासखंड के पाली गांव में बेकरी यूनिट 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित कर रहा है. जहां मंडुवे के उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए मंडुवे से बिस्किट, पेटीज, पप, कोको क्रीम रोल, बर्थडे केक आदि तैयार किए जाएंगे.


'महिलाओं को चिन्हीकरण कर प्रशिक्षण कराया जाएगा'
मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि पिथौरागढ़ डिस्ट्रिक्ट के अंर्तगत वन डिस्ट्रिक्ट, टू प्रोडेक्ट के अंदर राजमा और वूलन कारपेट सेलेक्ट किए गए है. दोनों प्रोडेक्शन मे जो लाभार्थी लगे हुए है, वो मोस्टली मुनस्यारी क्षेत्र के हैं. राजमा के प्रोडक्शन मे जो किसान काम कर रहे हैं, यह उनकी रुटीन ट्रेनिंग है. उसके अतिरिक्त इस बीच हम केवीके और कृषि विभाग के द्बारा एक स्पेशल टे्निंग रखवा रहै है, जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि कैसे वो अपने आउटपुट को बढ़ा सकते है और पेस्ट कंट्रोल और फसल से रिलेटेड और बीमारियां है उसे कैसे कंट्रोल कर सकते है. प्रस्ताव के आधार पर महिलाओं का चिन्हीकरण करके प्रशिक्षण कराया जाएगा. 


मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि जो महिला लोन की सहायता चाह रही है, उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के थ्रू लोन उपलब्ध कराया जाएगा. मंडुवे का एम.एस.पी. इस साल डिक्लेयर हुआ है, मंडुवे को स्टेट को-आपरेटिव के माध्यम से कलेक्ट कर रहे है. हम एक नई यूनिट शुरू कर रहे हैं. पाली गांव में महिलाओं को ट्रेनिंग देकर मंडुवे के उत्पाद तैयार कर महिलाओं की इनकम में बढ़ोतरी होगी.


यह भी पढ़ें:-


Watch: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बड़ा एलान, कहा- 'चुनाव लड़ेंगे तो केवल उन्नाव से, नहीं तो...'