Basti News: जिस खेल महाकुंभ का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कर चुके है, उस खेल मेले में अराजक तत्वों ने जमकर आतंक मचाया. पुलिस मूक दर्शक बनी रही और दबंग कबड्डी के खिलाड़ियों को पीटकर चल दिए, जिसका लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बस्ती के जनपद मुख्यालय पर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में चल रहे 10 दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में तीसरे दिन पुलिस की मौजूदगी मे कुछ दबंगो द्वारा कबड्डी खिलाड़ियों पर जानलेवा हमले कर दिया गया.


घायलों का कहना है कि हमलावर नशे में धुत थे और सभी के हाथों में लोहे की रोड, चुल्ला और कुछ हथियार से लैस थे. इनकी संख्या लगभग 15 थी. खून से लथपथ चोटिल कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. आरोप यह भी है कि बीजेपी नेता अनूप खरे ने चोटिलों को ही पकड़ लिया और हमलावरों को भाग जाने का मौका दिया और खुद भी मारा पीटा. जबकि उन्होने कुछ लोगों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द करने के लिये बैठा लिया था.


क्या है पूरा मामला?
नगर थाना क्षेत्र के कुढ़ा पट्टी गांव के रूपेशधर द्विवेदी पुत्र गोपालधर द्विवेदी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे सुरक्षा एकेडमी की ओर से कबड्डी में प्रतिभाग करने आये थे. खेल सम्पन्न हो चुका था. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ी जिनकी संख्या 4-5 थी, स्टेडियम में एक किनारे डांस कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लड़के आये और अचानक जानलेवा हमला कर दिया. आरोप आवास विकास कालोनी के प्रशान्त पाण्डेय, सिविल लाइन निवासी शिवा सोनकर, पुलिस लाइन निवासी गौतम कुमार पर है.


इसी के साथ कोतवाल शशांक शेखर ने कहा कि चोटिलों का मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट और जांच में सामने आये तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी. आरोपों के संदर्भ में बीजेपी नेता अनूप खरे ने कोई जवाब नहीं दिया. 


यह भी पढ़ें:-


Watch: CM योगी के इस काम की BSP विधायक ने की तारीफ, लेकिन दी एक खास सलाह