Uttar Pradesh News: यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Pilibhit Police) ने संदिग्ध युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं इस तरह की घटना को लेकर एसपी ने अफवाह बताते हर लोगों को हिदायत बरतने के साथ ही पुलिस को सूचित करने की बात कही है. घटना थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित ठेका पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी की है.


सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में भीड़ के बीच नारंगी टीशर्ट में खड़ा एक शख्स अपना नाम हरिओम बता रहा है लेकिन आमदा भीड़ ने युवक से खींचतान कर उसे बच्चा चोर समझकर जमकर उसकी पिटाई कर दी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बच्चा चोर के शक में युवक की पिटाई की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर मौजूद पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने भीड़ के चंगुल से युवक को छुड़ाकर हिरासत में लेकर पूछताछ की.


श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही मस्जिद विवाद: आज मथुरा की अदालत में होगी सुनवाई, कोर्ट ने 13 सितंबर तक किया था स्थगित


पुलिस कर रही है पूछताछ
बताया जा रहा है कि युवक रामपुर का निवासी हरिओम है जो मजदूरी की तलाश में पीलीभीत होता हुआ कहीं बाहर जा रहा था. वह अचानक रास्ते की तलाश में ठेका पुलिस चौकी के पास भटक गया और लोगों ने उसे रास्ता बताने की जगह बच्चा चोर समझकर उसकी धुनाई कर दी. गनीमत रही कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पूछताछ के लिए दो दिनों से युवक को थाने में बंद करके रखा गया है. थानाध्यक्ष नरेश त्यागी का कहना है कि युवक मंदबुद्धि है जो अलग-अलग बातें बता रहा है. सही जानकारी न देने पर पूछताछ की जा रही है. युवक पुलिस हिरासत में है.


एसपी ने इसपर क्या कहा
वहीं पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बच्चा चोरी जैसी घटनाओं को अफवाह बताते हुए जनता के बीच इस तरह की घटनाओं को लेकर जागरूक होने की बात कही है. उन्होंने इस तरह की घटना की सूचना को लेकर संबंधित थाना क्षेत्र और चौकी क्षेत्र को सूचित करने की सलाह दी है.


Haldwani News: हल्द्वानी में आवारा पशु की वजह से हादसे का शिकार होते-होते बचे केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, डीएम से की शिकायत