UP News: माफिया सुधीर सिंह (Sudhir Singh) की गोरखपुर (Gorakhpur) जिला और पुलिस प्रशासन ने ढाई करोड़ की जमीन को कुर्क कर दिया है. इसके साथ ही उसके खाते को भी सीज किया गया है. इसी साल हुए यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में सहजनवां से बसपा प्रत्याशी रहे सुधीर सिंह के मकान और वाहन की कुर्की और जब्‍ती की कार्रवाई की गई थी. गोरखपुर जिला प्रशासन पूर्व में सुधीर सिंह को जिला बदर घोषित कर चुका है. उसके खिलाफ यूपी के कई अलग-अलग जिलों में हत्‍या और हत्‍या के प्रयास समेत कई संगीन धाराओं में कुल 36 मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि सुधीर सिंह अभी जमानत पर रिहा है.


माफियाओं की हिट लिस्ट में नाम 
योगी सरकार 2.0 में तैयार की गई 61 माफियाओं की हिट लिस्‍ट में शामिल गोरखपुर के माफिया और गैंगस्‍टर सुधीर सिंह की 2.5 करोड़ रुपए कीमत की जमीन को जिला प्रशासन और पुलिस ने मिलकर कुर्क किया है. इसके साथ ही उसके गोखपुर के असुरन चौक स्थित एचडीएफसी के खाते में रखे 10 लाख (10,20,9,42.30) रुपए भी जब्‍त किए गए हैं. गोरखपुर के एसपी नार्थ मनोज अवस्‍थी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर प्रदेश स्‍तरीय माफिया सुधीर सिंह की गोरखपुर के बांसगांव तहसील और थाना बेलीपार के चंदौली बुजुर्ग गांव में अवैध रूप से धन अर्जन कर खरीदी गई जमीन कुर्क की गई. इस जमीन की अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.
 
आदर्शनगर कॉलोनी के रहने वाले माफिया सुधीर सिंह के मकान की कुर्की की कार्रवाई डेढ़ साल पहले जिला प्रशासन ने की थी. पिछले साल इसे जिला बदर भी किया था. उसके शहर स्थित मकान को कुर्क करने की कार्रवाई भी हुई थी. इसके बाद उसके और 80 लाख रुपए कीमत की दो फार्रच्‍यूनर वाहन को जब्‍त किया था. साल 2021 में ही 2 जून गीडा थानाक्षेत्र के अमरौटा गांव के पास पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास कर रहे सुधीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


Gorakhpur: 'भारत तो पहले ही जुड़ चुका है', कांग्रेस की यात्रा पर BJP सांसद रवि किशन का तंज


अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में संपत्ति कुर्क


पुलिस को सूचना मिली थी कि वो गांव में किसी के यहां समारोह में शामिल होने के लिए आया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध पिस्‍टल और कारतूस बरामद कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था. सुधीर सिंह अभी जमानत पर जेल से बाहर है. वह सहजनवां के पिपरौली से ब्‍लॉक प्रमुख भी रह चुका है. एसपी नार्थ गोरखपुर मनोज अवस्थी ने बताया कि शासन द्वारा संगठित माफियाओं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें -


Hamirpur: हमीरपुर में पांच दिनों से लापता लड़की का क्षत-विक्षत शव पेड़ से लटका मिला, घर में मचा कोहराम