Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. उत्तर प्रदेश की 26 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने के बाद अब चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. इस चरण के अंतर्गत 13 मई को 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. लेकिन करीब आधा चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी चुनाव प्रचार में नजर नहीं आए हैं. 


वरुण गांधी पूरे चुनाव से दूरी बनाए हुए हैं, उन्होंने पीलीभीत में भी चुनाव प्रचार नहीं किया. इसके बाद अभी तक अपनी मां और सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए भी नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या वह मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार करते हुए दिखेंगे? उनकी मां मेनका गांधी ने इस सवाल का जवाब एक इंटरव्यू के दौरान दिया है. 


UP News: 'लापता' AAP विधायक और बेटे की तलाश तेज, नोएडा पुलिस ने उठाया ये एक्शन


इस वजह से बनाई दूरी
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान वरुण गांधी की मां मेनका गांधी से सवाल किया गया- वरुण गांधी इस चुनाव में आपकी कैसे मदद कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने कहा- 'वरुण इस चुनाव में आना चाहते हैं, लेकिन अभी मौसम के कारण उन्हें परेशान नहीं करना चाहती हूं. फिलहाल, प्रचार अच्छा चल रहा है. अगर जरूरत पड़ेगी तो देखेंगे.'


मेनका गांधी ने इस इंटरव्यू के दौरान वरुण गांधी के भविष्य और बीजेपी समेत तमाम मुद्दों पर जवाब दिया है. जब उनसे पूछा गया- वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर आप कितनी चिंतित है? तब बीजेपी सांसद ने कहा- 'उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं. वरुण का कद बड़ा है. उनमें अक्ल और धैर्य भी है. वह देश से प्यार भी करते हैं. जो भी करेंगे, अच्छा करेंगे.'


बता दें कि वरुण गांधी बीते लंबे वक्त से पार्टी लाइन के खिलाफ जाते नजर आए हैं. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं का खुलकर विरोध किया है. लेकिन अब इस चुनाव में बीजेपी ने वरुण गांधी को पीलीभीत से टिकट नहीं दिया है. टिकट कटने के बाद से अब तक वरुण गांधी नजर नहीं आए हैं. पीलीभीत से बीजेपी ने जितिन प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है.