Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोत नदी के तेज बहाव में उसे जबरदस्ती पार कर रहा एक पिकअप वाहन पलट गया. हादसा उस वक्त हुआ जब उफान पर बह रही सोत नदी को कुछ लोग ट्रैक्टर की मदद से पार कर रहे थे. उसी दौरान बहाव को कम आंक कर एक मैक्स पिकअप लोडर गाड़ी उसमें उतर गई. जो कुछ दूर जाने के बाद बहाव की चपेट में आकर पलट गई.


वॉल पेंट ले जा रही पिकअप गाड़ी में सवार लोगों ने गाड़ी से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई, इसके बाद जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से बाढ़ के पानी में फंसी गाड़ी को 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकल लिया गया. फिलहाल राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. यह घटना संभल के बनियाठेर थाना इलाके के थरेसा जय सिंह गांव के पास सोत नदी की बताई जा रही है.


चेज बहाव में बही पिकअप


दरअसल लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं कुछ का पानी सड़कों पर आ चुका है. ऐसे में यूपी के संभल में बनियाठेर थाना इलाके में थरेसा जय सिंह गांव के पास सोत नदी का पानी पंवासा मार्ग पर आ गया है. नदी का बहाव तेज होने के बाद भी कई लोग जबरदस्ती उसे पाल करने की कर रहे हैं. इसी क्रम में जब एक लोडर गाड़ी सवार ने नदी को पार करने की कोशिश की तो वह नदी के तेज बहाव में पलट गई.


जेसीबी की मदद से निकाली गई बाहर


फिलहाल वाहन में बैठे लोगों ने किसी तरह गाड़ी से निकल कर जान बचाई. तेज बहाव के चपेट में आने के बाद पलट जाने पर आसपास खड़े लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को मदद कर बाहर निकाला. जिसके बाद जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर की मदद से पिकअप गाड़ी को सीधा किया गया. पिकअप गाड़ी के मालिक का कहना है कि इस गाड़ी में लगभग 5 लाख रुपए की कीमत का वॉल पेंट भरा हुआ था. गाड़ी के पलट जाने से काफी नुकसान हुआ है लेकिन गनीमत यह रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.


यह भी पढ़ेंः 


Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में किसको कितनी सीट? अखिलेश यादव ने बताया कैसे होगा INDIA गठबंधन में सीटों का बंटवारा