Ghosi Bypoll 2023: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में सभी पार्टियों ने कमर कम ली है. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में होने जा रहे मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सपा और बीजेपी की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने शुक्रवार की सुबह रोडवेज के समीप होटल में प्रेस वार्ता कर घोसी में उपचुनाव में भारी बहुमत से जीत का दावा किया है.


दरअसल, हाल ही में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी से घोषी सीट से विधायक दारा सिंह चौहान एनडीए में शामिल हुए थे. जिस दौरान दारा सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया था. जिसके कारण घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. ऐसे में मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने दोनों ही नेताओं पर भी निशाना साधा है.


ओपी राजभर को बताया दल-बदलू


इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने अपने पुराने साथी दारा सिंह चौहान और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर को दल बदलू बताया. शिवपाल ने ओपी राजभर के बड़बोलेपन पर और आए दिन सपा पर निशाना साधने को लेकर बोलते हुए कहा कि 'वह कभी भी कहीं भी किसी को कुछ भी बोल सकते हैं'.


भारी मतों से जीतेंगे घोसी उपचुनाव


इसके साथ ही शिवपाल यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य, बिजली, विकास, सड़क सभी व्यवस्था को ध्वस्त बताया. शिवपाल यादव ने कहा कि जो भी उनको अपने पार्टी जनों से जानकारी मिली है सपा घोसी उपचुनाव में भारी मतों से जीत रही है. शिवपाल यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह जुझारू समाजवादी नेता रहे हैं और हमेशा से उन्होंने संघर्ष किया है, उनके ऊपर जो भी आरोप है वह राजनीति से प्रेरित है.


शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ही सरकार बनाएगा. शिवपाल ने चंद्रयान-3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी. वहीं यह भी कहा कि अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बीजेपी की सरकार है.


यह भी पढ़ेंः


UP Politics: 'बुलडोजर को भी मोड़ देने का काम करूंगा', पदभार ग्रहण करते ही UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का एलान