सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर जिले में कई कबूतरों और कोयल की मौत के बाद अब राष्ट्रीय पक्षी मोर भी मृत पाया गया है. मोर की मौत के बाद वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने मोर का पोस्टमार्टम किया. विभाग पक्षियों की मौत की वजह ठंड बता रहा है. हालांकि इसके बावजूद बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर क्षेत्र के लोग दहशत में है.


बता दें कि बेहट कस्बे के बैंक ऑफ इंडिया के पास कुछ कबूतर मृत अवस्था में पाए गए थे. सूचना मिलने के बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम वहां पहुंची, लेकिन उससे पहले ही मृत कबूतरों को आवारा कुत्ते उठा ले गए थे. इसके अलावा एक पेड़ पर भी कोयल मृत अवस्था में मिली थी. वहीं दूसरी ओर गांव खुर्रमपुर के एक खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर भी मृत अवस्था में पाया गया.


ग्रामीणों में बर्ड फ्लू की दहशत
ग्रामीणों को आशंका है कि मोर की मौत बर्ड फ्लू के चलते हुई है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मोर के शव को पशु चिकित्सालय भिजवाया. पशु चिकित्सा अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि मोर की मौत ठंड के कारण हुई है. इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए.


ये भी पढ़ें:



बर्ड फ्लू को लेकर सहारनपुर में अलर्ट, चेक पोस्ट पर पशु चिकित्सा अधिकारियों को किया गया तैनात


अयोध्या में वैक्सीनेशन की लिस्ट में बड़ी लापरवाही, मृतक नर्स व संविदा समाप्त डॉक्टरों के नाम शामिल