Uttarakhand News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले (Pauri) में बारातियों से भरी बस (Bus) के 500 मीटर गहरी खाई में गिरने की खबर मिल रही है. इसमें 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इस बस दुर्घटना में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि जबकि 35 यात्रियों की तलाश जारी है. मौके पर राहत कार्य शुरू कर दिया गया है. राहत कार्य के  लिए स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स (SDRF) की टीम को रवाना कर दिया गया है.


आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी


दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.यह बस कोटद्वार से कांडा जा रही थी. यह दुर्घटना रिखनीखेल-बिराखल मार्ग पर सिमड़ी गांव के नजदीक हुआ है. राहत कार्य में ग्रामीण भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) फिलहाल सचिवालय के आपदा कंट्रोल रूम में हैं. वह इस बस दुर्घटना के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने अपने कल के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.






सीएम धामी ने जताया दुख


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा,'बहुत दुखःद घटना है. लगभग 45 लोग बस में सवार थे. बस गहरी खाई में गिर गई है. वहां के अधिकारियों से मैंने बात की है. मैं खुद सभी से बात कर रहा हूं कि जल्द से जल्द बचाव का कार्य शुरू किया जाए. हमारा प्रयास है कि हर संभव मदद की जाए.'



ये भी पढ़ें-


UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक के मुख्य आरोपी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, उत्तरकाशी में रिसॉर्ट पर चलाया गया बुलडोजर


Uttarakhand News: प्रेमचंद अग्रवाल पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- 'जिन्होंने भर्ती की उन पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई'