Sambhal News: संभल (Sambhal) जिले के बहजोई इलाके में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील नृत्य का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है. पुलिस (Sambhal Police) ने मंगलवार को बताया कि संभल में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा था जिसमे रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पुलिस ने बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा की रामलीला कमेटी (Ramlila Committee)  के 10 सदस्यों और नर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्यवाही की है. इसी के साथ पुलिस ने भविष्य में इसकी पुनरावृति न करने की चेतावनी भी दी है.


क्या है पूरा मामला?
अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल में रामलीला मैदान के मंच पर अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद उसपर संज्ञान लिया गया है. उन्होंने कहा, ऐसी सूचना मिली है कि उक्त वीडियो बहजोई थाना क्षेत्र के पंवासा गांव की रामलीला का है. पुलिस ने बताया कि रामलीला कमेटी के 10 सदस्यों और नर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.



पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने बताया कि संभल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे रामलीला मंच पर अश्लील नृत्य हो रहा है. इस सिलसिले में रामलीला कमेटी के विनोद, सचिन, देवेंद्र, बंटी, गुप्ता, मनोज, सोनू, मोहित, विपिन, देवेंद्र व पुष्पेंद्र तथा अज्ञात नर्तकों के खिलाफ मामला दर्ज कर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृति न करने की चेतावनी भी दी गई है.


यह भी पढ़ें:- 


Ayodhya Ramlila 2022: अयोध्या की रामलीला ने बनाया रिकॉर्ड, अबतक 25 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा, आयोजन समिति ने किया बड़ा दावा


Etawah News: इटावा में रामलीला मंच और पंडाल में लगी भीषण आग, लोगों ने भाग कर बचाई जान