Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी यूकेएसएसएससी परीक्षा में हुए लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले के मुख्य आरोपी हाकम सिंह रावत (Hakam Singh Rawat) के रिसॉर्ट को आज ढहा दिया गया. यह कार्रवाई प्रशासनिक आदेश के बाद हुई है. यह रिसॉर्ट उत्तरकाशी (Uttarkashi) के संकरी गांव में मौजूद था. हाकम सिंह जिला पंचायत सदस्य हैं. हाकम सिंह को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया है. रिस़ॉर्ट तोड़े जाने से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए.


मौके पर सुरक्षाकर्मी किए गए थे तैनात


रिस़ॉर्ट तोड़े जाने से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया. बताया जा रहा है कि यह रिसॉर्ट वन विभाग की जमीन पर बना है और उसे तोड़ने के दौरान ग्रमीण धरना देने लगे जिसके बाद उन्हें हटाया गया. यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. नकल माफियाओं के खिलाफ एसटीएफ ने अभियान चला कर ये गिरफ्तारी की थी. 



उत्तरकाशी एवलांच हादसे में 4 की मौत, 8 लोगों का हुआ रेस्क्यू, सीएम धामी ने दी ये जानकारी


हाकम सिंह को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था


यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले में हाकम सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी से पार्टी की हो रही किरकिरी पर बीजेपी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. हाकम सिंह रावत को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. बताया जा रहा है कि जब एसटीएफ मामले की जांच कर रही थी वह बैंकांक भाग गया था. उसे अगस्त में गिरफ्तार किया गया था जिसके ठीक अगले दिन पार्टी ने हाकम सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया. 


ये भी पढ़ें -


Pratapgarh: ऑनलाइन लूडो ने बना दी जोड़ी ! बिहार से यूपी आकर लड़की ने प्रेमी संग रचाई शादी