Parliament Winter Session 2023: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्षी दलों के सांसदों के निलंबन को लेकर जहां हंगामा मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में आपराधिक कानूनों से जुड़े तीन बिल पेश किए गए. जिस पर अपनी बात रखते हुए मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की जमकर तारीफ की, इसी दौरान उन्होंने सदन में दोनों नेताओं के लिए ऐसी शायरी पढ़ी जिसे सुनकर अमित शाह भी मुस्कुराने लगे. 


बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पेश किए गए आपराधिक क़ानूनों से जुड़े तीन बिलों का समर्थन किया और कहा कि नए क़ानूनों में जिस तरह के प्रावधान किए गए हैं उससे अपराधियों की रूह भी कांपने लगेगी. ख़ासतौर से महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर सख़्त कानून बनाने का उन्होंने समर्थन किया. 


हेमामालिनी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जिस तरह से नागरिकों के अधिकारों के लिए कानून सख़्त किए गए हैं उसी तरह जानवरों के साथ होने वाले दुर्वव्यहार के लिए भी नया एक्ट लाया जाए. बीजेपी सांसद ने कहा कि जानवरों के साथ दुर्व्यवहार पर कोई सख्त क़ानून नहीं है. आज भी सालों पुराने क़ानून के हिसाब से सिर्फ पचास से सौ रुपये का ही जुर्माना लगाया जाता है. हेमा मालिनी ने कहा, नागरिकों की तरह ही जानवरों के लिए भी नया एक्ट लाया जाए. 


हेमा मालिनी ने सदन में पढ़ी शायरी
इस दौरान हेमा मालिनी का एक अलग अंदाज नजर आया और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के लिए शायरी पढ़ते हुए जमकर तारीफ़ की. हेमामालिनी ने कहा कि मैं अमित शाह जी के लिए सिर्फ ये ही कहना चाहूँगी कि, 'वो जो कहते हैं वो करते हैं. लेकिन जो नहीं कहते हैं वो ज़रूर करते हैं. भारत की एकता और अखंडता,भारतवासियों के न्याय सुरक्षा और कल्याण के लिए अमित शाह का जो समर्पण है और परिश्रम हैं, उसका ही नतीजा है कि आज हम प्रभावशाली भारत देख रहे हैं. 


हेमा मालिनी ने पीएम मोदी और अमित शाह जी के लिए शायरी करते हुए कहा, 'लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर..भारत की ही नाम होगा सबकी ज़ुबान पर.. ले ले उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर.. कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर.., बीजेपी सांसद ने जब सदन में शायरी पढ़ी तो अमित शाह भी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए.


Coronavirus in UP: गाजियाबाद में 8 महीने बाद कोरोना ने दी दस्तक, BJP पार्षद अमित त्यागी पाए गए पॉजिटिव