Parliament Session 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज कसा. लेकिन उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद फिर से समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की यादें ताजा हो गईं. इसके लिए उन्होंने बीते दिनों के उनके बयान का जिक्र किया है. 


पीएम मोदी ने कहा, 'एक बात खुशी की रही कि उन्होंने (मल्लिकार्जुन खरगे) जो 400 सीट एनडीए के लिए आशीर्वाद दिया है और आपका आशीर्वाद मेरे सर आंखों पर.' पीएम मोदी ने जैसे ही इस बात का जिक्र किया तो 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले के अंतिम सत्र की बात लोगों के जेहन में तैर गई. तब सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव संसद के सदस्य थे. 


तब नेताजी ने कहा था, 'प्रधानमंत्री जी ने सबको खुश करने का और जायज काम करने का हमेशा प्रयास किया है. माननीय सदस्यों के बारे में मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, सबके सब दोबारा फिर जीतकर आएं. मैं तो यह भी चाहता हूं कि हमलोग तो इतने बहुमत से नहीं आ सकते हैं प्रधानमंत्रीजी आप फिर से प्रधानमंत्री बनें.'



UP Politics: सपा और कांग्रेस नहीं इस दल के साथ फिट बैठती है रालोद की केमेस्ट्री? जब भी लड़े साथ तो बनाया रिकॉर्ड


'ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा'
पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने सिनेमा का एक गाना उस दिन सुना होगा. ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा. अंपायर नहीं है, कमांडो नहीं थे, उनको चौके-छक्के मारे में मजा आ रहा था. लेकिन एक बात खुशी की रही है कि उन्होंने एनडीए के लिए 400 सीट का आशीर्वाद दिया. हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं.'


इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में अपना संबोधन दिया था. बता दें कि संसद के बजट सत्र को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. संसद की कार्यवाही 9 फरवरी की जगह अब 10 फरवरी तक चलेगी. इसकी घोषणा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की थी.