Kedarnath Dham News: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा पर आए राजस्थान के दो तीर्थ यात्रियों (Devotees) को हुक्का (Hookah) पीना महंगा पड़ गया. पुलिस ने दोनों युवकों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर दिया. ये दोनों तीर्थयात्री पुलिस की ओर से धार्मिक स्थलों में इस तरह की केदारनाथ के पास बैठकर हुक्का पी रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया. पुलिस धाम में इस तरह का काम करने वालों पर सख्ती से नजर रख रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान भी चला रही है. 


केदारनाथ में हुक्का पीना पड़ा महंगा


दरअसल, राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में रहने वाले किशोर और अनिल नाम के दो तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर आये थे. इस दौरान दोनों तीर्थ यात्री केदारनाथ के निकट हुक्का पी रहे थे. इस बीच दोनों तीर्थ यात्रियों पर पुलिस की नजर पड़ गयी. फिर क्या था पुलिस दोनों यात्रियों को केदारनाथ चौकी ले आई और पुलिस अधिनियम के तहत दोनों का चालान किया. साथ ही यात्रियों को धाम की गरिमा बनाये जाने की सख्त हिदायत दी. दोनों यात्रियों ने भी अपनी गलती मानी और इस तरह का काम आगे से नहीं करने की बात कही.


पुलिस ने तीर्थयात्रियों से की ये अपील
उत्तराखंड पुलिस धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं मर्यादा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है. साथ ही इसके लिए प्रतिबद्ध है. देवभूमि के धार्मिक स्थलों में आने वाले लोगों का पुलिस स्वागत कर रही है, मगर यहां पहुंचने के बाद धार्मिक स्थलों की शान्ति और मर्यादा भंग करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जनपद पुलिस ने धार्मिक एवं तीर्थ स्थल पर आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर आकर यहां की मर्यादा एवं शान्ति को भंग न करें. यहां की पवित्रता एवं साफ-सफाई बनाएं रखें. किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. केदारनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज देवेंद्र असवाल ने बताया कि अभी तक केदारनाथ में हुक्का पीने वाले दस यात्रियों के चालान किए गए हैं. आगे भी अगर किसी ने ऐसी हरकत की तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- 


Uttarakhand: भारतीय सीमा पर नेपाल की गुस्ताखी, जमीन पर जमाया कब्जा, बनाए मकान और दुकानें