भारतीय सेना ने ऑपरेशन 'महादेव' के तहत कार्रवाई करते हुए पहलगाम आतंकी हमले के आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. पहलगाम हमले में शामिल सभी तीन आतंकवादी ऑपरेशन महादेव में मारे गए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में इस बात की घोषणा की. पहलगांव हमले के आतंकियों के मारे जाने की खबर से देश के तमाम लोगों का गुस्सा आज शांत हुआ है.

Continues below advertisement


पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा, "मुझे ये सुनकर बहुत खुशी हो रही है कि जो हाथ पहलगाम हमले में शामिल थे वे मारे गए हैं, यह बहुत गर्व का क्षण है... आज मुझे इस बात का सुकून है कि शुभम जहां भी होगा, आज उसे शांति मिलेगी कि जिन लोगों ने मेरे और बाकी 25 लोगों के साथ गलत किया, वह आज नहीं हैं."


पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की हुई थी मौत


आपको बता दें कि, 22 अप्रैल 2025 को, जम्मू और कश्मीर के अनन्तनाग ज़िले में पहलगाम के पास बैसरन घाटी पर एक आतंकवादी हमला हुआ था. इस हमले में आंतकियों ने 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आतंकियों की कायराना हरकत 17 अधिक लोग घायल हुए थे. इस घटना को लेकर देशभर में गुस्सा और गम का माहौल था, जाति और धर्म से हटकर लोगों ने सरकार से कार्रवाई की मांग की थी. आतंकियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन भी किया गया था.


गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा?


गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार (29 जुलाई) को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के दौरान सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफगान  और जिबरान को मार गिराया गया है. गृहमंत्री ने कहा, ‘‘हमने सुरक्षा बैठक में तय किया था कि ये हत्यारे छिप कर पाकिस्तान न भाग पाएं.’’


ये भी पढ़ें: लोकसभा में बोले अखिलेश यादव- जिस सड़क पर पीएम हरक्यूलिस विमान से उतरे वो समाजवादियों ने डिजाइन किया