UP Lucknow News: दहेज की मांग से तंग आकर देश में हर दिन कोई ना कोई महिला अपने प्राण त्यागने को मजबूर है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. यहां किसी और की नहीं, बल्कि न्याय की रक्षा करने वाले एक पुलिसवाले की पत्नी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. महिला ने सुसाइड से पहले रोते हुए वीडियो भी बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.  

आत्महत्या से पहले इंस्टा पर अपलोड किया वीडियो

आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियों में महिला ने कॉन्स्टेबल पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. आरोपी कॉन्स्टेबल लखनऊ के बख्शी के तालाब थाने में तैनात है. दो मिनट 12 सेकंड के इस वीडियो में कांस्टेबल की पत्नी रोती हुई नजर आई और अपने पति अनुराग सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

यह लोग मुझे टॉर्चर कर बहुत मारते पीटते हैं- वीडियो में महिला

वीडियो में महिला कह रही है, ''यह लोग मुझे टॉर्चर कर बहुत मारते पीटते हैं. दहेज के लिए कुछ नहीं लाई. योगी जी-मोदी जी कह रहे हैं कि बेटियां पढ़ाओ-बेटियां बचाओ. कुछ नहीं होता इन लोगों का.'' कांस्टेबल की पत्नी ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसके पति की दूसरी शादी करवाना चाहते हैं. इसीलिए उसे टॉर्चर किया जा रहा है. महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर कड़ी कारवाई की गुहार लगाई.

महिला ने की थी लव मैरिज- दावा

बताया जा रहा है कि महिला की लव मैरिज हुई थी. फिलहाल महिला के सुसाइड के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. हालांकि आरोपी कॉन्स्टेबल पर फिलहाल क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी नहीं है. लेकिन पुलिस के आला अफसर मामले की तह तक जाने की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

गौतमबुद्धनगर की नई डीएम IAS मेधा रूपम, गोरखपुर के DM अब नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी