UP Assembly Election 2022: भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की सारी हलचलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा अखिलेश तय करके बैठे हैं कि उन्हें दलितों की लीडरशिप नहीं चाहिए, प्रमोशन -रिजर्वेशन पर उन्होंने मना कर दिया है इसलिए हमने तय किया है कि सपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.
रावण अखिलेश से ज्यादा सीटें मांग रहे थे-राजभरचन्द्रशेखर रावण के अखिलेश यादव पर दलित विरोधी होने के आरोप को लेकर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि रावण ने आने में देर कर दी. रावण ने 3 दिन पहले सम्पर्क किया और राजभर के आग्रह पर अखिलेश यादव ने उनसे मुलाकात की. मुलाकात में अखिलेश ने किसी तरह मैनेज करके 3 सीटें देने के साथ सरकार आने पर रावण को एमएलसी बनाकर मंत्री पद देने का आश्वासन दिया लेकिन रावण को ज्यादा सीटें चाहिए इसलिए वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं.
कुछ और कैबिनेट मंत्री देने वाले हैं इस्तीफा-राजभरराजभर ने मायावती पर कहा कि उन्हें चुनाव के नतीजे आने पर सब पता लग जायेगा. ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि अभी कुछ कैबिनेट स्तर के मंत्री भी इस्तीफा देने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हम विधायकों की नहीं मंत्रियों के इस्तीफे की बात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम योगी और केशव मौर्य की सीट का हुआ एलान