बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले दो चरण के लिए अपने 107 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी. योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से टिकट दिया गया है. इससे उनके अयोध्या से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है. यहां पढ़िए बीजेपी ने पहले दो चरण के चुनाव में किन उम्मीदवारों पर अपना विश्वास जताया है. यहां पढ़ें बीजेपी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट.


उत्तर प्रदेश के चुनाव मामलों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है, उनमें से 83 पर बीजेपी के विधायक थे. इनमें से 63 को टिकट दिया गया है यानि पहले दो चरण में 20 विधायकों के टिकट काटे गए हैं. प्रधान ने कहा कि जिन लोगों के टिकट काटे गया है, उनका पार्टी अन्य जगहों पर समायोजित करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 21 नए उम्मीदवार उतारे हैं. इसमें युवाओं, महिलाओं और डॉक्टर शामिल हैं. 




प्रधान ने कहा कि 2017 में जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत का जनादेश दिया था. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पिछले 5 साल में, दंगाइयों व भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई है. अब प्रदेश में रात को 12 बजे भी एक महिला घर से बाहर निकल सकती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंफ्रांस्ट्रक्चर का जाल बिछाया जा रहा है. जेवर एयरपोर्ट बन रहा है. एक्सप्रेस वे बन रहे हैं. यह बीजेपी की सरकार की नीतियों का ही प्रभाव है कि यूपी आज बीमारू राज्य नहीं है बल्कि विकास का सिरमौर बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें जीताकर देगी.