नॉर्थ सेंट्रल रेलवे रेलवे, रिक्रूटमेंट सेल, प्रयागराज ने स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत 21 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए आरआरसी प्रयागराज की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – rrcpryj.org इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 21 पदों को भरा जाएगा. अगर आप राज्य स्तर के स्पोर्ट्स खेलते हैं या खेल चुके हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें.


इस तारीख के पहले करें अप्लाई -


इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 दिसंबर 2021 है. यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें क्योंकि आखिरी तारीख निकलने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं होगा. अगर कोई कैंडिडेट एक से ज्यादा पद के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसके लिए उसे अलग-अलग अप्लाई करना होगा. एप्लीकेशन में अलग कैटेगरी मार्क करने के साथ ही शुल्क भी अलग से भरना होगा.


कौन कर सकता है आवेदन –


आरआरसी प्रयागराज की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के अंतर्गत दो तरह के पद भरे जाएंगे. एक पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का कक्षा बारहवीं या इसके समकक्ष परीक्षा किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से पास करना जरूरी है. इसके साथ ही दूसरे तरह के पद टेक्निकल पद हैं, जिनके लिए कैंडिडेट का आईटीआई सर्टिफिकेट धारक होना जरूरी है.


आयु सीमा -


जहां तक उम्र सीमा की बात है इन पदों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. इनमें से जो कैंडिडेट ट्रायल राउंड तक पहुंच जाते हैं उन्हें ₹400 की राशि वापस कर दी जाएगी.


यह भी जान लें कि एससी, एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट के साथ ही महिला कैंडिडेट और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क के रूप में ₹250 का शुल्क देना होगा.


यह भी पढ़ें:


Delhi University Recruitment 2021: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्तियां, जानें विस्तार से 


Govt Jobs: दिल्ली, पंजाब और राजस्थान राज्यों में निकली हैं बंपर नौकरियां, जानिए कैसे करें अप्लाई और बाकी डिटेल्स