Kannauj News: फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग और 49 अन्य के खिलाफ कन्नौज एक स्थानीय अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "जांच के दौरान, जुकरबर्ग का नाम हटा दिया गया, जबकि फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ जांच की जा रही है." ठठिया के थाना प्रभारी प्रयाग नारायण बाजपेयी ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह ने सोमवार को पुलिस को मामला दर्ज करने का निर्देश दिये, जिसके बाद सराहती गांव निवासी अमित कुमार की शिकायत पर ठठिया थाने में मामला दर्ज किया गया.


अदालत के समक्ष अपनी अर्जी में अमित कुमार ने कहा था कि फेसबुक पर 'बुआ-बबुआ' नाम से एक पेज है जिसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. कुछ दिन पहले अखिलेश पर एक कार्टून बनाकर (फेसबुक पर) पोस्ट किया गया था. 'बुआ-बबुआ" का नारा तब गढ़ा गया था जब बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश ने 2019 के आम चुनाव में गठबंधन किया था.


डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज से सांसद चुनी गईं थी


अमित कुमार ने बताया कि इस मामले में 25 मई को एक पंजीकृत डाक के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भेजा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने अदालत का रुख किया और मामला दर्ज करने का आग्रह किया. अखिलेश के बाद उनकी पत्नी डिंपल यादव 2012 और 2014 में कन्नौज से सांसद चुनी गईं थी. 2019 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के सुब्रत पाठक विजयी हुए थे.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: शाहजहांपुर में टूटने पुल पर शुरू हुई सियासत, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सपा-बसपा पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा


UPTET Paper Leak Case: पेपर लीक मामले को लेकर एक्शन में योगी सरकार, सचिव परीक्षा नियामक गिरफ्तार