Noida News: नोएडा (Noida) में एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे हैं. नया वीडियो नोएडा के एक युवक का वायरल हुआ है. जो कार में स्टंट (car stunt) करता हुआ नजर आ रहा है, इस हरकत में कई और लोग भी शामिल हैं. खास बात यह है कि कार पर युवा मोर्चा जिला मंत्री का बोर्ड लगा है. मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक थार गाड़ी के ऊपर खड़े होकर स्टंट करते हुए और रैली निकालते हुए दिखाई दे रहा है. 


क्या है पूरा मामला?
इस गाड़ी के साथ मौजूद अन्य गाड़ियां भी साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह उल्लंघन करती हुई नजर आ रही हैं और ज्यादातर लोग अपनी गाड़ियों के ऊपर और बाहर लटके हुए नजर आ रहे हैं. अक्सर देखने को मिलता है कि इस तरीके के वीडियो वायरल होते हैं और कार के ऊपर स्टंट करने वाले अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं.पुलिस ऐसे वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर उन पर कार्रवाई करती है उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दी और उनकी गाड़ियां भी सीज करती है.




यह भी पढ़ें:- UP Politics: जातीय गणित साधने यूपी में उतरी कांग्रेस की नई टीम, इन नेताओं के जरिए बिसात बिछाने की तैयारी में पार्टी


पुलिस के पास वीडियो की नहीं है कोई जानकारी 
फिलहाल पुलिस कमिश्नरेट नोएडा (Police Commisssionerate Noida) से वायरल वीडियो (Viral Video) के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई है. लेकिन फिलहाल पुलिस के पास अभी इस वीडियो को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. देखना होगा जब पुलिस कमिश्नरेट को इस वायरल वीडियो की जानकारी मिलेगी तो उसके बाद वह नेता जी और उनकी गाड़ी पर क्या एक्शन लेती है.


यह भी पढ़ें:- दलित समाज की लड़ाई, काशीराम से करीबी, संगठन का तजुरबा, जानिए- कौन हैं UP कांग्रेस के नए अध्यक्ष बृजलाल खाबरी?