Noida News: लाल रंग की थार कार में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिले के नोएडा सिटी सेंटर(Noida City Center) से गिरफ्तार किया. पुलिस ने मोटर वाहन अधनियम के तहत जीप को भी जब्त कर लिया है. अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक लाल रंग की थार जीप में हॉकी स्टिक के साथ स्टंट करता दिखाई दे रहा था.


महिला से खरीदी थी थार जीप


उन्होंने बताया कि मामले की जांच नोएडा सेक्टर 24 थाने की पुलिस कर रही थी. सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि जीप गाजियाबाद में एक महिला के नाम पर पंजीकृत है, लेकिन छह महीने पहले ही उसने उक्त जीप बेच दी थी. उन्होंने बताया कि महिला से युवक के बारे में जानकारी मिली और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सिंह ने बताया कि आरोपी युवक का नाम आजाद है.



आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी बार-बार माफी मांग रहा था और दोबारा स्टंट नहीं करने की बात कह रहा था. सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 151 के तहत कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वाहन को भी मोटर वाहन अधिनयम की धारा- 207 के तहत जब्त किया गया है.


यह भी पढ़े-


Greater Noida में अब लोग ऑनलाइन जमा कर सकेंगे पानी का बिल, ब्याज पर मिलेगी छूट


Greater Noida Murder Case: प्रेमिका ने कॉल करके बुलाया, फिर भाइयों नें जमकर पीटते हुए खिला दिया जहर, मौत