Noida News: नोएडा (Noida) के सेक्टर 24 (Sector 24) थाना क्षेत्र के गिझौड़ (Gijoud) गांव स्थित एक कॉम्प्लेक्स में चल रहे स्पा सेंटर (spa center) में बृहस्पतिवार शाम कथित शार्ट सर्किट (short circuit) के चलते भीषण आग लग गई. इस हादसे में स्पा सेंटर की प्रबंधक (Spa Center Manager) सहित दो लोगों की जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.


हादसे की जांच कर रही है पुलिस
अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.


साफ-सफाई के दौरान लगी आग
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गिझौड़ गांव के आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स स्थित जकूजी स्पा सेंटर में बृहस्पतिवार शाम छह बजे के आसपास साफ-सफाई के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई. हादसे में स्पा सेंटर की प्रबंधक राधा चौहान (26),  सेक्टर-135 निवासी अंकुश आनंद (35) और एक 26 वर्षीय महिला की जलकर मौत हो गई.


कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
रणविजय सिंह के मुताबिक, घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफलता हासिल की. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है. जिस व्यक्ति की मौत हुई वह स्पा सेंटर में काम करता था जबकि महिला वहां नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थी. पुलिस ने महिला के पति से संपर्क किया है लेकिन पुरुष के परिवार से संपर्क अभी नहीं हो पाया है. मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.


यह भी पढ़ें-


Noida News: नोएडा में बढ़े ‘डॉग अटैक’ के मामले, हर दिन सामने आ रहे हैं 20 से अधिक केस


UP Assembly Election 2022: ओवैसी पर हमले के आरोपी से मिले यूपी के मंत्री, भड़के सांसद ने कह दी यह बड़ी बात