नोएडा: यूपी के नोएडा में 25 नवंबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमि पूजन किया जाएगा. जिसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जेवर पहुंचेंगे. भूमि पूजन के लिए तैयारी अंतिम चरण में है. इन तैयारियों का जायजा लेने कल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जेवर पहुंचने वाले हैं. वहीं सीएम के आने से पहले अधिकारियों ने अपनी एक्सरसाइज शुरू कर दी है. यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान बताया की 25 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दिन है क्योंकि इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर कमलों द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे. जिसके बाद जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया की एक अक्टूबर 2021 से 1095 दिन के अंदर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी जाएगी.


एयरपोर्ट पर बनेगी पांच हवाई पट्टी


बता दें कि 2024 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहली हवाई पट्टी तैयार हो जाएगी जिससे पहली उड़ान भरी जा सकेगी. परमवीर सिंह जी ने बताया कि पहले यहां पहले दो हवाई पट्टी तैयार होंगी उसके बाद 5 हवाई पट्टियां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट में होंगी, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम होगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर नो पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं साथ ही शौचालय के लिए भी जगह-जगह व्यवस्था की गई है ताकि दूरदराज से आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो.


पांच हजार हेक्टेयर में बनेगा एयरपोर्ट


यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट के लिए पांच हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित की थी. इसमें से एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए 1334 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन के अधिगृहण प्रस्ताव पर प्रदेश कैबिनेट स्वीकृति दे चुका है. एयरपोर्ट के लिए आरक्षित जमीन का अधिग्रहण चार चरणों में होना है.


पीएम मोदी के आने से लोगों में खुशी की लहर


क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर क्षेत्र की जनता बेहद उत्साहित है. उनके स्वागत में हजारों की संख्या में लोगों का जनसैलाब देखने को मिलेगा. प्रधानमंत्री जी का ये कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. यहां पर लाखों की संख्या में भीड़ इकट्ठा होगी जिस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विकास के नए पंख लगेंगे.


भव्य और ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम


ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं ताकि कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाया जा सके. ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर एयरपोर्ट के भूमि पूजन के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसमें लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. और उम्मीद है कि इसके लिए तैयारी 24 नवंबर की सुबह तक पूरी कर ली जाएगी. और उसके बाद पूरे कार्यक्रम स्थल को एसपीजी के हवाले कर दिया जाएगा.


प्रदेश में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम


बता दें कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके. प्रधानमंत्री के आगमन में करीब 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इसके अलावा 3 कंपनी पीएसी और भारी तादाद में अर्धसैनिक बलों को भी लगाया जायेगा. जमीन से लेकर आसमान तक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर पुलिस की नजर होगी. पार्किंग स्थल से लेकर पूजन स्थल तक 3 लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. साथ ही बीजेपी अमित कुमार ने बताया कि आज स्पीति की टीम भी मौके पर पहुंची थी. जिसमें अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के ब्लू प्रिंट पर चर्चा की गई है. और एसपीजी ने जो भी निर्देश दिए हैं उसी निर्देश के अनुसार सुरक्षा कवच तैयार किया जा रहा है.


आपको बता दें प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में है बस इंतजार है तो 25 नवंबर की उस शुभ घड़ी का जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कर कमलों द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन कर पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश समेत आसपास के कई राज्यो को एक बड़ी सौगात देंगे.


ये भी पढ़ें-


Bihar News: सेहरा पहनकर तैयार था दूल्हा, तभी पहुंच गई पुलिस, एक गलती के कारण गम में बदल गई खुशी, जाना पड़ गया जेल


Rajasthan Minister Portfolio: राजस्थान में मंत्रियों के पोर्टफोलियो का हुआ बंटवारा, जानें किसी मिली कौन सी जिम्मेदारी?