Noida International Airport: नागर विमानन महानिदेशालय ने गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण को मंजूरी दे दी है. ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड’ (नियाल) के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि महानिदेशालय के अधिकारियों के दल ने नौ नवंबर को जेवर स्थित हवाई अड्डा स्थल का निरीक्षण किया था.


पीएम करेंगे शिलान्यास
दल ने इस दौरान भूमि अधिग्रहण से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की. नोडल अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा निर्माण के लिए नागर विमानन महानिदेशालय ने हरी झंडी दे दी है. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने की योजना है. इसके तुरंत बाद हवाई अड्डे के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल निर्माण स्थल को समतल करने और चारदीवारी बनाने का काम चल रहा है.


25 नवंबर को पीएम का दौरा
बता दें कि योगी सरकार ने कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को होने वाले जेवर दौरे के तैयारियों की समीक्षा की थी. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. यह उत्तर प्रदेश सरकार की एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना है.  शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इस हवाईअड्डे से दिल्ली एनसीआर और आसपास के लोगों को बहुत सुविधा होगी. इससे विकास की गति भी तेज होने और लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. यह 2024 में बनकर तैयार हो जाएगा.


ये भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार किए तीन कछुआ तस्कर, 258 कछुए बरामद


मजदूरी करने राजस्थान गए झारखंड के मजदूर की मौत, रो-रोकर बेहाल हैं बेटियां, पत्नी का है बुरा हाल