Noida Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-74 (Noida sector-74) में मंगलवार की रात एक निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल में आग लग गई, जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया है. ये आग यहां बन रहे लोटस ग्रेंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी, देखते ही देखते आग ने पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाया गया. इस आग में लाखों का नुकसान होने की खबर है.


जानकारी के मुताबिक नोएडा 74 में लोटस ग्रैंड्योर का बैंक्वेट हॉल में निर्माण कार्य चल रहा था. इस बीच अचानक यहां आग लग गई. थोड़ी ही देर में आग पूरे बैंक्वेट हॉल में फैल गई. दूर-दूर तक आग की लपटें और धुआं उठता देखा जा सकता था, क्योंकि ये बैंक्वेट बन रहा था, इसलिए घटना के वक्त यहां कोई मौजूद नहीं था.आग कैसे और क्यों लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.



लोटस ग्रैंड्योर बैंक्वेट हॉल में लगी आग
इस बारे में जानकारी देते हुए नोएडा की चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 74 के निर्माणाधीन बैंक्वेट में आग लगी है. क्योंकि ये बन रहा था, इसलिए इसमें कोई भी फंसा हुआ नहीं है. हम देख रहे हैं कि हॉल काफी बड़ा है और इसमें आग लग गई है. मौके पर छह फायर टेंडर मौजूद हैं. आग क्यों और कैसे लगी अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम आग को बुझाएं. 



आग की वजह से लाखों का नुकसान
ये बैंक्वेट हॉल काफी बड़ा था, आग चारों तरफ फैल चुकी थी, घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस आग में लाखों का नुकसान होने की खबर हैं. हालांकि गनीमत ये रही कि घटना के वक्त यहां कोई मौजूद था, ऐसे में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं है. 


UP Politics: 'गुजरात नहीं लखनऊ में कराते मैच तो मिलता भगवान विष्णु का आशीर्वाद' IND VS Aus मैच पर बोले अखिलेश यादव