Noida Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के नोएडा (Noida) में मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU) और थाना सेक्टर-58 पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को बिशनपुरा (Bishunpura) गांव के पास से गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से देह व्यापार में प्रयोग होने वाली दो कार, दो मोबाइल फोन और नौ हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.


ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं आरोपी


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार लोगो की पहचान मुरादाबाद निवासी भुनेश कुमार और मुज्जफरनगर निवासी मोहम्मद रजाउल्ला के रूप में हुई है. दोनों वर्तमान में दिल्ली में रहकर गिरोह को संचालित कर रहे थे. मौके से दो युवतियां भी मिली हैं, पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में कई ऐसे गिरोह हैं, जो ऑनलाइन बुकिंग कर देह व्यापार करते हैं.


एएचटीयू  ने फर्जी ग्राहक बन आरोपियों से किया संपर्क


सूचना के बाद एएचटीयू और पुलिस की टीम ने खाका तैयार किया और फर्जी ग्राहक बन आरोपियों से संपर्क किया. दिए गए पते पर पहुंचते ही दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया. आरोपी गरीब युवतियों को कमाई का प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसाते थे और उनसे देह व्यापार कराते थे. इसमें जो पैसा मिलता था उसका बड़ा हिस्सा बतौर कमीशन आरोपी ले लेते थे. गिरोह में कई अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली है. आरोपियों ने बताया कि गिरोह के सदस्य गूगल साइट और व्हाट्सऐप नंबर के माध्यम से लोगों से संपर्क करते थे और सौदा तय होने के बाद युवतियों को दिए गए पते पर भेजते थे.


पैसे के प्रलोभन में युवतियां करती है ये काम


आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवतियों को ग्राहक द्वारा प्रदान किए पते पर खुद लेकर जाते थे और आसपास ही मौजूद रहते थे. सौदा तय करने के लिए आरोपितों ने ग्राहकों का एक ग्रुप भी बना रखा था. कार के अलावा बाइक से भी युवतियों को पते पर भेजा जाता था. मौके पर मिली एक युवती बुलंदशहर और दूसरी गाजियाबाद की है. युवतियों ने बताया कि इस समय दोनों पति से अलग रह रही हैं और पैसे के प्रलोभन में आकर इस धंधे में लिप्त हो गईं.


अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है. कि दिल्ली और नोएडा सहित अन्य जिलों की छात्राओं को भी पैसे का प्रलोभन देकर गिरोह के लोग देह व्यापार में शामिल होने के लिए कहते थे. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन बदमाशों ने कितनी छात्राओं को अब तक अपने जाल में फंसाया है.


यह भी पढ़े-


Kanpur News: फोटोग्राफर लेकर नहीं आया था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इंकार, फिर हुआ ये


UP Vidhan Sabha: अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- गायों की घटती संख्या के लिए सरकार जिम्मेदार